नया-नया ऑफिस जाना शुरू किया तो ट्राई करें ये गैजेट्स? 500 रुपये से कम में काम होगा आसान
अगर आप ऑफिस जाते हैं तो ये गैजेट आपके लिए हैं, इन गैजेट की मदद से आप अपना काफी समय बचा सकते हैं. इनके इस्तेमाल से आप स्मार्ट वर्क कर सकेंगे और अपनी हेल्थ का ध्यान भी रख सकते हैं. यहां जानें कि आप 500 रुपये से कम में कौन-कौन से गैजेट खरीद सकते हैं और वो आपके किस काम आ सकते हैं. इसमें लैपटॉप स्टैंड से लेकर माउस आदि शामिल हैं.
Zebronics foldable Laptop Stand
लैपटॉप स्टैंड की मदद से आपकी बैक और गर्दन पर लंबे समय तक बुरा असर नहीं पड़ता है. घंटो लैपटॉप पर काम करने से या पैरों पर लौपटॉप रख कर चलाने से आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अपने फोल्डेबल लैपटॉप स्टैंड खरीद लें. ये आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट आदि पर 500 रुपये से कम में मिल जाएगा. आप चाहें तो अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 299 रुपये में खरीद सकते हैं.
Croma Wireless Optical Mouse
वैसे तो नॉर्मली लोग अपनी उंगलियों से लैपटॉप ऑपरेट कर लेते हैं लेकिन अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं या वन क्लिक में कमांड चाहते हैं तो माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी आपको लंबी तार वाला माउस नहीं बल्कि वायरलेस माउस खरीद सकते हैं. इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं. ये वायरलेस माउजस आपको क्रोमा पर डिस्काउंट के साथ 349 रुपये में मिल रहा है. यही नहीं अमेजन-फ्लिपकार्ट पर आपको और कई वायरलेस माउस मिल जाएंगे.
ZEBRONICS MB10000S11 Power Bank
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फोन का चार्जर रखना भील जाते हैं जिसकी वजह से काफी समस्या हो सकती है. इस इमरजेंसी सिचुएशन से बचने के लिए आप अपने साथ कॉम्पैक्ट साइज पावरबैंक कैरी कर सकते हैं. ये पावरबैंक लेने के लिए आपको थोड़े पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे लेकिन इसके जरिए आपका फोन तुरंत चार्ज हो सकता है. ये आपको डिस्काउंट के साथ अमेजन से 619 रुपये में मिल जाएगा.