नरसंहार के खिलाफ करें मार्च… हमास ने इजराइल के खिलाफ फिलिस्तीनियों में ऐसे भरी ‘आग’
इजराइल और हमास के बीच युद्ध को चलते हुए सात महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस बीच गाजा से भारी तादाद में फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा के शहर राफा में टेंट लगा कर रहने को मजबूर है. जिसके बाद इजराइल ने राफा पर अटैक कर दिया.
इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई और हजारों घायल हुए. इजराइल के हमले के बाद हमास ने देर रात रविवार को कहा कि फिलिस्तीनियों को राफा में इजरायली सेना के “नरसंहार” के खिलाफ “आवाज उठानी चाहिए और मार्च करना चाहिए.
हमास ने किया मार्च का ऐलान
हमास ने रविवार को कहा कि “आज शाम इजराइली सेना ने विस्थापितों के टेंटों में भयानक हमला किया. हम वेस्ट बैंक, यरूशलेम, कब्जे वाले क्षेत्रों और विदेशों में मौजूद अपने लोगों से आह्वान करते हैं कि वो इजराइल के खिलाफ आवाज उठाए और हमारे लोगों के खिलाफ चल रहे इजराइली नरसंहार के खिलाफ मार्च करें.”
इजराइल ने किया राफा पर हमला
हमास ने रविवार को इजराइल के तेल-अवीव पर 8 रॉकेट दागे, जिसके बाद इजराइल ने हमास पर जवाबी हमला किया और राफा को निशाना बनाया. इजराइल ने राफा में विस्थापितों के टेंटों पर हमला किया और इस हमले में 35 लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा तादाद में शामिल थे. साथ ही हजारों लोग घायल हो गए. जिन टेंटों पर इजराइल ने हमला किया वहां गाजा के सिविल डिफेन्स के मुताबिक 10 हजार विस्थापित लोग रह रहे हैं.
इजराइल-हमास युद्ध
7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, वहां से इजराइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत हुई जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा और इजराइल के बीच बढ़ती इस युद्ध की आग के बीच हजारों लोग भूखे रहने को मजबूर है, शहर के शहर खत्म हो गए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 36 हजार फिलिस्तीनियों की इस युद्ध के चलते मौत हो चुकी है. 1,200 इजराइली इस युद्ध में मारे गए हैं और 250 को अभी भी हमास ने बंधक बना कर रखा है.