नवरात्रि में घर पर हुआ है बेटी का जन्म, तो मां दुर्गा के नामों पर रखें अपनी लाडली का नाम
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. कई नौ दिन तो वहीं कई लोग 2 दिन का उपवास रखते हैं और नौवें दिन कन्या पूजन के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं. ये नौ दिन बहुत ही शुभ माने जाते हैं ऐसे में अगर किसी के घर नवरात्रि में बेटी का जन्म हो तो ये बहुत भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे में मां भक्त मां दुर्गा के नाम पर ही अपनी लाडली का नाम रखने के बारे में सोचते हैं. जिसे लेकर वो बहुत कन्फ्यूजन में रहते हैं.
माता रानी के कई नाम हैं. लेकिन आप अपनी बच्ची के लिए इन सरल नामों का चयन कर सकते हैं. ये नाम आपकी नन्हीं सी बच्ची पर बहुत सूट करेंगे. तो आइए देखें माता रानी के ऐसे कुछ नामों की लिस्ट जिससे आप अपने बच्ची के लिए चुन सकते हैं.
नंदिनी
मां दुर्गा के कई नामों में नंदिनी नाम भी शामिल है जिसका अर्थ होता है बेटी.
नित्या
नित्या देवी दुर्गा का ही एक नाम है. जिसका अर्थ है सदा रहने वाला या निरंतर.
ईशानी
ईशानी देवी दुर्गा का नाम माना जाता है. इस नाम का अर्थ है इच्छा.
भार्गवी
भार्गवी का नाम का अर्थ है देवी दुर्गा, लक्ष्मी. ये नाम आपकी लाडली के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा.
भाविनी
मां दुर्गा को भाविनी नाम से भी पुकारा जाता है. इसका अर्थ भावुक, सुंदर स्त्री और सभी के देखभाल करने वाली होता है.
वैष्णवी
मां के 108 नाम में वैष्णवी नाम भी शामिल है. आप अपने बच्ची के लिए ये नाम भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
ज्ञाना
ज्ञाना का मतलब होता है ज्ञान से भरा हुआ, ये भी देवी का नाम होता है.
चित्रा
चित्रा मां देवी का नाम है जिसका अर्थ होता है सुरम्य और सुंदर.
कृति
कृति नाम का अर्थ है रचना, मां दुर्गा का ये नाम भी आपकी बच्ची के लिए बेस्ट रहेगा.
गौतमी
मां दुर्गा को गौतमी नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ जीवन के अंधकार को दूर करने वाली होता है.
भवप्रीता
भवप्रीता का अर्थ होता है कि जो ब्रह्मांड ने पसंद किया है. ये आपकी बच्चे के लिए बहुत प्यारा और यूनिक नाम रहेगा.
भव्या
इसनाम का अर्थ है उत्तम, भव्या ऐसे में आप अपने बच्ची के लिए ये नाम भी सिलेक्ट कर सकते हैं.