नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नक्शेदम पर बेटी, लंदन में कर रही एक्टिंग वर्कशॉप
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब नवाजुद्दीन की बेटी भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी में हैं और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि वो अपनी बेटी पर एक्टिंग की ट्रेनिंग के दौरान अच्छी कला ढूंढने के लिए पहले से ही दबाव डाल रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने बेटी की ट्रेनिंग को लेकर बातचीत की.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उनकी 14 साल की बेटी शोरा मेरी ही तरह एक्टर बनना चाहती हैं और लंदन में शेक्सपीरियन थिएटर में वर्कशॉप कर रही हैं. एएनआई से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि लोगों की लाइफ में कला की कितनी इम्पोर्टेंस है. उन्होंने लंदन में एक्टिंग स्कूल में शेक्सपियर वर्कशॉप्स करने के लिए अपनी बेटी की तारीफ भी की.
“अपने इंटरेस्ट के बारे में होना होगा सेलेक्टिव”
नवाजुद्दीन ने कहा, “कला कोई आम चीज नहीं है, आपको इसके लिए खुद में एक टेस्ट पैदा करना होता है. मैं अपने बच्चों को कला की तारीफ करने और इसके बारे में जानने के लिए बोलता रहता हूं. मेरी बेटी 14 साल की है और अभी वो लंदन में शेक्सपियर वर्कशॉप कर रही है. बहुत कम उम्र से ही, मैं उनपर दबाव डालता था कि वो क्या देखना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं. नहीं तो वो खो जाते क्योंकि आजकल हर जगह कई सारे कंटेंट होते हैं. इसलिए आपको अपने इंटरेस्ट और टेस्ट के बारे में काफी सेलेक्टिव होना होगा कि आप क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं.”
बेटी पर नहीं थोपना चाहते अपना अनुभव
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये भी कहा कि वो अपनी जिंदगी के तजुर्बे और काम को बेटी पर नहीं थोपना चाहते. एक्टर ने कहा, “शोरा बिल्कुल फ्री है कि वो अपने नजरिए से दुनिया को देखे और मैं उसके ऊपर इस बात के लिए प्रेशर नहीं डालूंगा कि वो पिता के अनुभव से सीखे. जिंदगी को लेकर शोरा की खुद की समझ होना जरूरी है.”
नवाजुद्दीन ने आगे कहा, “मुझे पता भी नहीं चला कि शोरा को कब से एक्टिंग में इतनी दिलचस्पी हो गई और कब वो परफॉर्मिंग आर्ट में ट्रेनिंग लेने लगी. अभी वो इसी वर्कशॉप में एक्टिंग सीख रही है. वो खुद सर्च करके जाती है और अपनी मां को या मुझे कहती है कि मुझे एडमिशन लेना है, आप फीस जमा कर दो.”
View this post on Instagram
A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)
शुरू से ही बेटी शोरा का है एक्टिंग की तरफ रुझान
नवाजुद्दीन ने पहले शेयर किया था कि उनकी बेटी का शुरू से एक्टिंग की तरफ रुझान है. वो अपनी बेटी की परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते हैं. इसके बाद एक्टर ने पढ़ाई को लेकर बात की और बताया कि कैसे ऑनलाइन स्क्रॉलिंग की आदत बच्चों का दिमाग खराब कर रही है. जब एक्टर से पूछा गया कि वो अपने बच्चों को साहित्य और कविता पढ़ने के लिए कैसे तैयार करते हैं. इस पर एक्टर ने कहा, “मंटो, प्रेमचंद, भरत मुनि का नाट्यशास्त्र पढ़ें. हमारे देश में कई महान लेखक हैं.” फैमिली वेल्यू और एजुकेशन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने जोर देकर कहा कि बच्चों की परवरीश के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार जी5 के शो ‘राउतू का राज’ में देखा गया था. आने वाले दिनों में एक्टर ‘सेक्शन 108’ और ‘नूरानी चेहरा’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे.