नहीं तो मंजूलिका आ जाएगी…भूल भूलैया 3 के ट्रेलर लॉन्च पर विद्या बालन की अनोखी धमकी
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ का धमाकेदार ट्रेलर 9 अक्टूबर को जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में रिलीज किया गया. हॉरर कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन समेत फिल्म की स्टारकास्ट शामिल हुई. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दिवाली के मौके पर थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार है. स्टारकास्ट के साथ टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार भी नजर आए.
‘भूल भूलैया 3’ का ट्रेलर हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है. इस बार रूह बाबा को एक नहीं, बल्कि दो-दो मंजूलिका का सामना करना पड़ेगा. ट्रेलर लॉन्च में पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट ने मीडिया से बातचीत की और इसी बातचीत के दौरान विद्या बालन ने लोगों को एक मजाकिया धमकी दे डाली. आइए आपको बताते हैं ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
17 साल बाद ‘भूल भूलैया’ में वापसी
एक्ट्रेस विद्या बालन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पहले तो मैं शुक्रिया कहना चाहूंगी अनीस बज्मी को कि आप भूल भूलैया को वापस लेकर आए. भूषण सर का भी शुक्रिया मंजूलिका को वापस लाने के लिए. 17 साल बाद में वापस ‘भूल भूलैया’ में आई हूं, जिसकी खुशी मुझे बहुत ज्यादा है. 17 सालों में इस फिल्म ने मुझे बहुत प्यार दिया और आज मुझे लग रहा है अगले 17 सालों में मुझे इससे भी ज्यादा प्यार मिलने वाला है.”
विद्या बालन साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भूलैया’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे. वहीं, ‘भूल भूलैया 2’ में विद्या बालन की जगह तबू मंजूलिका के किरदार में दिखी थीं.
नहीं तो आ जाएगी मंजूलिका
विद्या बालन ने आगे कहा, “जैसा कि कार्तिक ने कहा कि भूल भूलैया 2 की शूटिंग यहां पर हुई थी, तो भूल भूलैया 1 की पूरी शूटिंग भी जयपुर में की गई. तो हमारा एक पुराना रिश्ता रहा है. अब शायद इसलिए हमारा पहला ट्रेलर लॉन्च हम इस जगह पर कर रहे हैं. बाकी सब तो ठीक है लेकिन थिएटर में पहुंच जाना 1 तारीख को, नहीं तो मंजूलिका आ जाएगी.”
इस दिन रिलीज होगी भूल भूलैया 3
फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन के अलावा राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर भी हैं. ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. मजेदार ये है कि इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ से हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के धाकड़ स्टार्स की भरमार है.