नहीं माने रोहित शर्मा-विराट कोहली, दलीप ट्रॉफी में खेलने से इनकार, अब इन्हें मिली कप्तानी

तमाम दावे, अटकलें और उम्मीदें एक बार फिर धूमिल हो गई हैं. एक बार फिर टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने की फैंस की ख्वाहिश अधूरी रह गई. बीसीसीआई ने डॉमेस्टिक क्रिकेट सीजन के पहले बड़े टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है लेकिन इसमें विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी टीमों का ऐलान किया, जिसके लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल समेत 4 कप्तान भी नियुक्त किए हैं.
नहीं दिखेंगे ये 4 दिग्गज
टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज 19 सितंबर से खेलनी है, जो बांग्लादेश के खिलाफ होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं उससे ठीक पहले दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नियमित सदस्यों को भी इस टूर्नामेंट में खेलने का आदेश दिया था, ताकि वो टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो सकें. हालांकि ये दावा भी किया गया था कि रोहित और विराट भी इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं लेकिन उनके लिए ये अनिवार्य नहीं किया गया था और दोनों ही अपनी पसंद से खेलने या न खेलने का फैसला ले सकते थे. उनके अलावा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी ये सुविधा दी गई थी, जबकि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को तो पहले ही छुट्टी दे दी गई थी.
ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि रोहित और विराट कम से कम पहले राउंड के मैच में खेलते दिखेंगे और फैंस को दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि दोनों ने ही इसमें नहीं खेलने का फैसला लिया है. इनसे अलग, टीम के बाकी सभी सदस्य खेलने उतरेंगे, जिसमें ऋषभ पंत की वापसी भी खास है जो दिसंबर 2022 के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे. जहां तक कप्तानी की बात है तो शुभमन गिल को इंडिया ए, अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया बी, ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया सी और श्रेयस अय्यर को इंडिया डी का कप्तान बनाया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *