नहीं रहीं भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार, 20 की उम्र में कैंसर से हार गईं जंग
टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार की कजिन सिस्टर तिशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहीं. ये दुखद खबर फिल्म इंडस्ट्री से सामने आई है. देश की सबसे बड़े म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस में शोक की लहर है. तिशा, दिग्गज गायक गुल्शन कुमार के भाई कृष्ण कुमार की बेटी थीं. वे 20 साल की ही थीं. इस कम उम्र में ही वे कैंसर की चपेट में आ गई थीं और अब वे जिंदगी से जंग हार गई हैं. कृष्ण कुमार की बात करें तो वे इंडस्ट्री के 90s के एक्टर-प्रोड्यूसर रहे हैं. वे बेवफा सनम फिल्म के लीड एक्टर थे.
तिशा की बात करें तो उनके निधन से टी-सीरीज फैमिली शोक में है और आने वाले 5 दिन तक के लिए सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं. टी-सीरीज द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया- कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. ये हमारी फैमिली के लिए एक मुश्किल वक्त है और ऐसे में हमारा निवेदन है कि प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाए.
फिल्मी फैमिली से जुड़ाव
तिशा कुमार की बात करें तो उनके पिता कृष्ण कुमार तो फिल्म एक्टर थे ही साथ ही उनकी मां तान्या सिंह भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. वे आजा मेरी जान और धड़कन जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थीं. अब बेटी के निधन के बाद एक्टर कृष्ण कुमार के लिए भी निजी तौर पर ये गहरी क्षति है. वे कपल की एकलौती बेटी थीं.