नागिन और चुड़ैल बन रही हैं घर की बहुएं – सीरियल लिखने वालों ने लोगों का दिमाग ही हिला डाला

किसा भी फिल्म और सीरियल को बनाने के लिए सबसे पहले एक अच्छी कहानी की तलाश की जाती है. छोटे पर्दे की दुनिया अब ‘स्त्री’ की तरह बनती जा रही है, जो कुछ भी कर सकती है. टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट लिखने वाले राइटर्स की लिखावट के तो क्या ही कहने…यहां फिल्मों की तरह भेड़िया, चुड़ैल, नागिन सब मौजूद हैं. वो बात अलग है कि फिल्में 2-3 घंटे के अंदर एक डीसेंट कहानी के साथ खत्म हो जाती हैं. लेकिन छोटे पर्दे पर नागिन की सीरीज, भेड़िया की साजिश और उल्टे पैर वाली चुड़ैल का आतंक सालों-साल चलता है. एक वक्त था जब सीरियल्स के नाम ‘तुलसी मैं तेरे आंगन की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुमकुम’ हुआ करते थे. महज शो के नाम से ही घर-घर में मौजूद महिलाएं खुद को इन शो से कनेक्ट कर लिया करती थीं.
नागिन और चुड़ैल का इंसानों से प्यार
लेकिन अब वक्त बदल गया है और लोगों की सोच भी बदल गई है. रोजाना के सास-बहू वाले ड्रामों से परे अब राइटर्स भी अपने दर्शकों को कुछ नया दिखाने पर जोर देते हैं. हालांकि एकता कपूर की ‘नागिन’ टीवी सीरीज तो काफी हिट भी है. नागिन और नाग का प्यार तो समझ आता है, लेकिन आज कल के शो की कहानियों में इच्छाधारी नागिनों को इंसान से प्यार हो रहा है, छतों पर उल्टी चलने वाली चुड़ैले भी इंसान को ही दिल दे रही है, नेवला भी इंसानों के घर का दामाद बनना चाहता है, ये सब देखकर अब दर्शक भी यही कह रहे हैं कि ये सब चल क्या रहा है.

कहानी में लॉजिक डालना भूल गए राइटर्स
जब छोटे पर्दे पर मौनी रॉय नागिन बनी थीं, तो लोग उनकी खूबसूरती के आगे शो की कहानी पर ध्यान देना ही भूल गए थे. ऐसे ही अब निया शर्मा ‘सुहागन चुड़ैल’ नाम के शो में नजर आ रही हैं. शो की कहानी में पहले उन्हें नेगेटिव रोल देने के बाद अब उनके किरदार को राइटर्स ने पॉजिटिव बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक चुड़ैल का अच्छा किरदार कैसे हो सकता है. तो इतने भी जज्बाती मत होइए…कुछ अच्छी चुड़ैल भी तो होती होंगी. सीरियल्स देखते वक्त ज्यादा लॉजिक न ही तलाश करें तो बेहतर है. शो की कहानी में अब चुड़ैल बनी निया को उसका प्यार मिल गया है. वही इस चुड़ैल ने इंसान से शादी कर ली है और अब वो अपने ससुरालवालों को खुश करने की कोशिश कर रही है.
चुड़ैल कर रही है संस्कारी बहू बनने की कोशिश
‘सुहागन चुड़ैल’ के हाल ही के एक एपिसोड में दिखाया कि जब सास की तबियत खराब होती है, तो चुड़ैल अपने जादू से खड़े-खड़े काढ़ा बना देती कर देती है…हवा में हाथ घुमाकर सारे काम कर लेती है .. इतना ही नहीं वो आम बहुओं की तरह चलती नहीं हैं, बल्कि हवा में उड़ती-उड़ती रहता है. ये सब कहानियां लोगों के बीच ये बात आम करती जा रही हैं कि इच्छादारी नागिन और चुड़ैल भी घर की बहुएं हो सकती हैं. वो भी आम बहुओं की तरह अपनी शादीशुदा जिंदगी गुजार सकती हैं.

ऐसा नहीं है कि इन कहानियों को पसंद नहीं किया जा रहा है. यकीन कीजिए जो लोग पहले सास बहू वाले सीरियल देखकर इमोशनल हो जाया करते थे, वो इस तरह के सुपरनैचुरल सीरियल की स्टोरीलाइन को भी काफी गौर से देखना पसंद करते हैं. इच्छाधारी नागिनों की केंचुली उतरने से लेकर चुड़ैल के शादीशुदा जीवन में आने वाली परेशानियों तक पर दर्शक अपनी पूरी नजरें जमाए रहते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो टीवी राइटर्स अपनी सुपरनैचुरल कहानियों को लोगों के बीच पेश भी करते हैं और उन्हें लोगों की जिंदगी का हिस्सा भी बनाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *