ना फिल्म की शूटिंग, ना कोई ट्रिप, फिर क्यों साउदी अरब जा रहे रणबीर-करीना कपूर?

Ranbir Kapoor and Kareena Kapoor Saudi Arab Trip: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर फैमिली की बड़ी विरासत रही है. इस परिवार की 4 जनरेशन्स फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मौजूदा समय में राज चौथी जनरेशन का है. जहां एक तरफ रणबीर कपूर ने अपनी वर्सिटाइल एक्टिंग से फैंस के दिल में जगह बना ली है तो वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर भी लोगों के दिलों में राज करती हैं. दोनों भाई-बहन एक-दूसरे को प्रॉपर स्पेस देते हैं और बहुत कम ही ऐसे मौके होते हैं जब साथ नजर आते हैं. अब तक तो इन दोनों कलाकारों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है. लेकिन क्या अब ऐसा होने जा रहा है? दरअसल रणबीर और करीना साथ में साउदी अरब जा रहे हैं.
क्यों साउदी अरब जा रहे?
रणबीर कपूर और करीना कपूर दरअसल किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में साउदी नहीं जा रहे हैं. बल्कि ये दोनों कलाकार तो एक फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए साउदी जा रहे हैं. दोनों रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(RSIFF) का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ये एक बड़ा फिल्म फेस्टिवल है. इसमें कई सारे सेगमेंट होते हैं. रणबीर और करीना उस सेगमेंट का हिस्सा बनेंगे जहां पर दुनिया के कुछ नामी कलाकारों को बुलाया जाता है और उनसे बातें की जाती हैं.
कब शुरू हो रहा फेस्टिवल?
इस फेस्टिवल की बात करें तो ये बड़ा फिल्म फेस्टिवल 5 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगा और 14 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इसमें रणबीर और करीना के अलावा एवा लॉन्गोरिया, फिल्म मेकर माइकल मान, टर्किश कलाकार इंगिन अल्टन डुज्याटन और नुरगुल येसिल्के नजर आएंगे. फेस्टिवल के चेयरमैन ने भी इस मौके पर सभी स्टार्स के आगमन पर खुशी जताई और उम्मीद भी कि ये स्टार्स अपने विचारों से लोगों को इंस्पायर करेंगे.
ये भी पढ़ें- दोनों बहने, तीनों भाई और माता-पितालॉरेंस गैंग की धमकियों के बीच साथ दिखा सलमान खान का पूरा परिवार
किन फिल्मों का हैं हिस्सा?
करीना कपूर की बात करें तो वे पिछली बार क्रू में नजर आई थीं. इस फिल्म को फैंस से ग्रीन सिग्नल मिला था. मतलब फिल्म पसंद की गई थी. इसके अलावा साल 2024 में उनकी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर पाने में सफल रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *