निकोलस पूरन ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा, CPL के इतिहास का तीसरा बड़ा स्कोर बना
खिलाड़ी का नाम उसके काम से बनता है. वर्ल्ड क्रिकेट में निकोलस पूरन की पहचान बनी है तो इसलिए क्योंकि वो छक्के लगाने में माहिर हैं. विस्फोटक पारियों के उस्ताद हैं. अपनी इन्हीं काबिलियतों के चलते निकोलस पूरन गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके है. CPL 2024 में 31 अगस्त को निकोलस पूरन के बल्ले से छक्कों की बरसात देखने को मिली. उन्होंने अकेले ही इतने छक्के मारे कि टीम के बाकी बल्लेबाज मिलकर भी नहीं जमा पाए. ऐसा करते हुए उन्होंने क्रिस गेल के जमाए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही उनकी टीम ने CPL इतिहास का तीसरा बड़ा स्कोर भी बना दिया.
CPL 2024 के तीसरे मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला सेंट किट्स से था. मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की, जिससे निकोलस पूरन खेल रहे थे. सुनील नरेन और जेसन रॉय की ओपनिंग जोड़ी ने 4 ओवर में 44 रन जोड़े. इन 44 रनों में 4 छक्के और 3 चौके के साथ सिर्फ 19 गेंदों पर अकेले 38 रन सुनील नरेन ने बनाए. उनके आउट होने के बाद मैदान पर निकोलस पूरन उतरे, जिसके बाद नजारा और भी भयानक हो गया.
43 गेंद, 9 छक्के, 97 रन और निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने क्रीज पर आते ही सेंट किंट्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी. उन्होंने मैदान पर छक्कों की बौछार कर दी. दूसरे छोर से इस दौरान जेसन और पैरिस के विकेट जरूर गिरे पर सेंट किट्स वाले निकोलस पूरन के बल्ले पर लगाम नहीं लगा पाए. उन्होंने गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी. नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 43 गेंदों पर ही 225.58 की स्ट्राइक रेट से 97 रन कूट दिए, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.
निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
निकोलस पूरन सिर्फ 3 रन से अपने तीसरे T20 शतक से जरूर चूके लेकिन उन्होंने क्रिस गेल के एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में जरूर सफलता हासिल की. पूरन ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. क्रिस गेल ने 2015 में 135 छक्के जड़े थे. निकोलस पूरन साल 2024 में अब तक 139 छक्के जड़ चुके हैं.