नीतीश कुमार को लालू की पार्टी का खुला ऑफर, तेजस्वी ने भी सरकार बनाने को लेकर बता दिए अपने इरादे

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. पटना से दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. आज शाम दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार के घर पर बैठक हुई है. इस बैठक में लोजपा रामविलास पार्टी के चिराग पासवान समेत जेडीयू के कई नेता शामिल थे. इस बीच नीतीश कुमार को ऑफर भी मिलने शुरू हो गए.
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें. सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं. उधर, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी बहुमत से दूर हो गई है. इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की पहल करें. कल कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने सरकार बनाने के सवाल पर कुछ ठोस जवाब नहीं दिया था.
बीजेपी बहुमत से दूर चली गई है- तेजस्वी
उन्होंने कहा था कि पहले मैं गठबंधन के सारे दलों से बात करूंगा, इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा. मगर आज तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने की बात कर दी. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है. INDIA गठबंधन को राम का आशीर्वाद मिला है. बीजेपी बहुमत से दूर चली गई है. जो सहयोगी हैं अब उन पर निर्भर है. हमें खुशी है कि हमारा जो प्रयास था उसमें हमलोग कामयाब हुए हैं. हमारी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बनें वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए.
जनता ने NDA को दिया है मैंडेट- चिराग
उधर, नीतीश के घर पर हुई बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि जनता ने एनडीए को मैंडेट दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने हमारे गठबंधन को मजबूती देने का काम किया है और एनडीए का बिहार में जो प्रदर्शन रहा है, उसका बड़ा श्रेय जहां एक तरफ पीएम मोदी को जाता है तो वहीं इसका श्रेय मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भी जाता है. आज मैं और मेरी पार्टी के सभी सांसदों ने उनसे मिलकर उनका धन्यवाद किया, उनको बधाई दी और उनका आशीर्वाद लेने आए थे. मुख्यमंत्री जी ने भी दिल खोल कर बधाई और आशीर्वाद दिया. आगे सरकार बनाने के लिए हम सब लोग आज दिल्ली जा रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *