नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में कौन है ज्यादा अमीर?

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह बस इन्हीं की बातें हो रही हैं . इसके पीछे की वजह पेरिस ओलंपिक में किया इन दोनों का कमाल रहा है. नीरज और मनु ने पेरिस में भारत की शान में सिर्फ मेडल नहीं जीता बल्कि इतिहास भी रचा है. दोनों ने अपने-अपने खेलों में जबरदस्त तरीके से नाम रोशन किया है. अब ऐसे में चर्चा तो होगी ही. लेकिन, सवाल ये है कि पेरिस ओलंपिक में भारत के इन दो सबसे सफल एथलीटों में सबसे ज्यादा अमीर कौन है? नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में ज्यादा अमीर कौन है?
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के बीच 25 करोड़ का फर्क!
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की अमीरी का पता उनके नेटवर्थ से लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ मनु भाकर से ज्यादा है. दोनों के नेटवर्थ में 25 करोड़ रुपये का फर्क बताया जा रहा है.आइए अब दोनों के नटवर्थ के बारे में जानते हैं.
क्या है नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की नेटवर्थ?
GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपये है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में मनु भाकर की नेटवर्थ को 12 करोड़ रुपये बताया गया है. मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में मिली कामयाबी के लिए मिनस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की ओर से 30 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. वहीं नीरज चोपड़ा को इस बार मिले इनाम की पुष्टि नहीं हो सकी है.
पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा नीरज और मनु का प्रदर्शन?
नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में इस बार अपना गोल्ड मेडल डिफेंड करने में नाकाम रहे. उन्होंने पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट में इस बार सिल्वर मेडल जीता. इसी के साथ वो लगातार दूसरे ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
उधर, शूटर मनु भाकर की बात करें तो वो डबल मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक से लौटीं हैं. उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल तो जीता ही. इसके अलावा उन्होंने 25 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी मेडल जीता है. इन दो कामयाबियों के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं. मनु भाकर से पहले पीवी सिंधु और सुशील कुमार ने भी दो मेडल जीते हैं मगर वो मेडल उन्होंने दो अलग-अलग ओलंपिक में हासिल किए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *