नेपाल में बाढ़ की आफत, सड़कें ध्वस्त, जान जोखिम में डाल रेस्क्यू कर रही आर्मी

नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ तबाही मचा रही है. नारायणी नदी अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा है. नदी के तटीय इलाकों के सभी घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. देखने से लगता है मानो नदियों के बीच गांव बसे हैं. चारों तरफ दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बचने के लिए लोग पलायन करने पर मजबूर हैं.
वहीं बाढ़ की तेज धार से नेपाल की सड़कें ध्वस्त हो रही है. बाढ़ और भुस्खलन से पूरे नेपाल में 45 सड़कों पर आवागमन बाधित है. तनहू जिले के सिग्दी खोला में तेज बहाव में दो लोग फंस गए, जिन्हें नेपाल आर्मी के जवान ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
उफान पर नदियां
नेपाल की नारायणी, बागमती, त्रिशूली, मेग्दी, सहित सभी नदियां खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. एहतियातन नेपाल ने सप्तकोशी बैराज के 46 फाटक को उठा दिया है. अब ये नेपाल की आफत बिहार में बाढ़ बनकर मुश्किल पैदा करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *