न्यायपालिका इंदिरा गांधी की तानाशाही के आगे झुकी नहीं होती, तो आपातकाल नहीं आती… जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उच्चतम स्तर पर न्यायपालिका इंदिरा गांधी की तानाशाही के आगे झुकी नहीं होती, तो आपातकाल की स्थिति नहीं आती. हमारा देश बहुत पहले ही अधिक विकास कर चुका होता. हमें दशकों तक इंतजार नहीं करना पड़ता. उपराष्ट्रपति ने शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान एक व्यक्ति द्वारा स्वतंत्रता को बंधक बना लिया गया था. बिना किसी गलती के गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायिक सहायता लेने से रोक दिया गया था. सर्वोच्च न्यायालय ने 9 उच्च न्यायालयों के फैसलों को पलट दिया, जिन्होंने पीड़ितों के पक्ष में फैसला सुनाया था. यह न्यायालय 9 उच्च न्यायालयों की उस सचित्र सूची में था. मुझे इस संस्था का हिस्सा होने पर वास्तव में गर्व है!!
If the judiciary at the highest level had not caved in & yielded to the dictatorship of an individual, there would have been no Emergency.
Our nation would have attained greater development much before.
We would not have had to wait for decades. #RajasthanHighCourt pic.twitter.com/wjeXrbtSDy
— Vice-President of India (@VPIndia) August 10, 2024
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.