न्यूक्लियर एनर्जी से लेकर क्रूड ऑयल स्टोरेज तक, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए 4 बड़े समझौते
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और भारत ने सोमवार को चार खास समझौतों पर साइन किए हैं. ये समझौते भारत और UAE के द्विपक्षीय संबंधों को नई उड़ान देंगे, इन समझौतों में कच्चे तेल के स्टोरेज, लंबे समय तक LNG सप्लाई, न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्रों में दोनों देशों की पार्टनरशिप शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ लंबी चर्चा की, ये चर्चा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही.
भारत के साथ UAE ने 2022 में CEPA (Comprehensive Economic Partnership Agreement) साइन किया था, जिसका मकसद दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर करना था. बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस अल नाहयान ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को सफल बनाने के उद्देश्य से भारत और UAE के बीच बहुमुखी संबंधों पर चर्चा की है.
It was a delight to welcome HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi. We had fruitful talks on a wide range of issues. His passion towards strong India-UAE friendship is clearly visible. pic.twitter.com/yoLENhjGWd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2024
मुख्य समझौते-
अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच डील
ADNOC और इंडिया स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड के बीच डील
बराकाह न्यूक्लियर प्लांट के संबंध में एमिरेट्स न्यूक्लियर के साथ समझौता
गुजरात सरकार और अबू धाबी स्थित PJSC कंपनी के बीच फूड पार्क के विकास के लिए समझौता
LNG आपूर्ति और न्यूक्लियर एनर्जी में पार्टनरशिपन
चार समझौतों में से एक अहम समझौता अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) और भारतीय ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के बीच हुआ है. इसके तहत LNG की लंबे समय तक होने वाली अपूर्ति को हर साल एक मिलियन मैट्रिक टन तक बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ADNOC और इंडिया स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (ISPRL) के बीच क्रूड ऑयल स्टोरेज को लेकर हुआ है, इसके तहत भारत में क्रूड ऑयल स्टोरेज को बढ़ाया जाएगा और पहले से मौजूद स्टोरेज फैसिलिटी के नवीनीकरण करेगा.
गुजरात फूड पार्क और बराकाह न्यूक्लियर प्लांट समझौता
तीसरा समझौता गुजरात में एक फूड पार्क बनाने को लेकर हुआ. अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी गुजरात में एक फूड पार्क बनाएगी. UAE सरकार ने जनवरी 2024 में वाइब्रेंट गुजरात के दौरान फूड पार्क का प्रस्ताव रखा था और क्राउन प्रिंस शेख खालिद की यात्रा पर इसपर समझौता हो गया है. ये पार्क अहमदाबाद में गुनडनपरा इलाके में बनाया जा सकता है और इसकी शुरुआत 2025 में हो सकती है.
बराकाह न्यूक्लियर प्लांट समझौता अमीरात न्यूक्लियर कोऑपरेशन और भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) के बीच बराकाह न्यूक्लियर प्लांट के रखरखाव और उसके ऑपरेशन देखने के लिए हुआ है. इसके तहत भारत बराकाह प्लांट के कुछ हिस्सों के रखरखाव और संचालन करेगा. ये समझौता न्यूक्लियर पार्टनरशिप के लिए अहम कदम हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस अल नाहयान ने भारत-UAE के बीच हुए समझौतों पर संतोष व्यक्त किया है और द्विपक्षीय सहयोग को सभी क्षेत्रों में बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की है.