न अमिताभ-न सलमान खान…शाहरुख खान के नाम पर ऐसा क्या हुआ, जिसने दुनियाभर में हल्ला मचा दिया
साल 2023 shahrukh khan के नाम रहा. इसे उनके करियर का गोल्डन ईयर कहना गलत नहीं होगा. बीते साल तीन बड़ी फिल्में आईं. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. तीनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. यह फिल्में न केवल बड़े बजट में बनी थीं, बल्कि इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है. जहां ‘पठान’ और ‘जवान’ ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा छापे. वहीं दूसरी ओर ‘डंकी’ ने 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. शाहरुख खान ने दूसरे सुपरस्टार्स की ही नहीं, बल्कि अपने भी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बॉलीवुड के King Khan के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स रहते हैं. हाल ही में उनके नाम का सोने का सिक्का लॉन्च किया गया.
द हिन्दू पर हाल ही में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि फ्रांस के Grevin Museum ने शाहरुख खान के सम्मान में सिक्के लॉन्च किए. यह सिक्के सोने के हैं. वहीं इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन सिक्कों पर शाहरुख खान बने हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इन पर शाहरुख खान का नाम भी लिखा गया है. साथ ही Grevin Museum भी मेंशन है. हालांकि इन सिक्कों पर आपको शाहरुख खान के अलावा कई और स्टार्स भी देखने को मिल जाएंगे.
शाहरुख खान के नाम पर लॉन्च हुआ सोने का सिक्का
फ्रांस ने शाहरुख खान के नाम पर जो सोने का सिक्का लॉन्च किया है, उसकी तस्वीर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वहीं X (पहले ट्विटर) पर शाहरुख खान के फैन्स भी इन्हें शेयर कर एक्टर को बधाई दे रहे हैं. हालांकि, यह सिक्का म्यूजियम में ही रखा जाएगा. शाहरुख खान को पहले भी विदेशी धरती पर कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं. पर वो पहले इंडियन एक्टर हैं, जिनके नाम सोने का सिक्का लॉन्च किया गया है. यह कस्टमाइज सिक्का न तो कभी सलमान खान के लिए लॉन्च हुआ, न बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के लिए.
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
जल्द शाहरुख खान को एक बड़ा सम्मान मिलने वाला है. कुछ वक्त पहले ही इसका अनाउंसमेंट किया गया था. दरअसल स्विट्जलैंड के लोकार्नो में 77वां फिल्म फेस्टिवल होने वाला है. इस दौरान शाहरुख खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह अवॉर्ड शाहरुख को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म भी दिखाई जाएगी, जो है- ‘देवदास’. हाल ही में जानकारी मिली थी कि शाहरुख 11 अगस्त को स्पाजियो सिनेमा में आयोजित होने वाले क्वेश्चन-आंसर सेशन में भी हिस्सा लेने वाले हैं.
शाहरुख खान जल्द कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हर एक्टर का किंग खान के साथ एक बार काम करने का सपना होता. पर सिर्फ भारत ही नहीं, उनका क्रेज सात समंदर पार तक है. जो पॉपुलैरिटी दुनियाभर में शाहरुख खान की है, वो न तो सलमान खान की है और न ही आमिर खान की. दरअसल वो इकलौते इंडियन स्टार है, जिनके दुनियाभर में सबसे ज्यादा मोम के पुतले बनाए गए हैं. देशभर के अलग-अलग म्यूजियम में शाहरुख खान के इस वक्त 14 पुतले हैं.