न एयर डिफेंस, न एंटी एयरक्राफ्ट गन… रूस की जैमिंग तकनीक यूक्रेन पर पड़ रही भारी
यूक्रेन के खिलाफ जंग के बीच रूस को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. एक सीक्रेट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस के पास जैमिंग की इतनी मजबूत तकनीक है कि कई अमेरिकी हथियार अब यूक्रेन के किसी काम के नहीं रह गए हैं. यूक्रेन की सीक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने अपनी जैमिंग तकनीक से कई अमेरिकी हथियारों को नाकाम कर दिया.
सीक्रेट रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस की जैमिंग तकनीक के आगे अमेरिका के कई हथियार बेहद कमजोर साबित हुए और किसी काम के नहीं रह गए. यूक्रेन से पेंटागन भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर जेट से गिराए जाने वाले जेडीएएम-ईआर मिसाइल रूसी जैमिंग तकनीक से बेकार हो गए. यहां तक कि एचआईएमएआरएस सिस्टम के M30 और M31 रॉकेट भी निशाने से भटक गए. जीपीएस गाइडेड 155MM शेल्स को भी रूस जाम करने में कामयाब हुआ.
स्पेशल ऑपरेशन नाकाम रहा?
इस रिपोर्ट के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि जैमिंग तकनीक की वजह से ही यूक्रेन का स्पेशल ऑपरेशन नाकाम रहा. दावा ये भी है कि जैमिंग की वजह से ही अमेरिका से हथियारों की सप्लाई बंद हुई है. रिवर्स इंजीनियरिंग से रूस ने अमेरिकी हथियारों की काट तलाश ली है. एक तरफ हथियारों की नाकामी है तो दूसरी तरफ अब यूक्रेनी सैनिकों के जोश में भी भारी कमी है.
यूक्रेन के सैनिकों को जरूरी हथियारों के साथ खाने पीने का सामान भी सही तरीके से नहीं मिल रहा है. लंबे समय से युद्ध में रहने की वजह से यूक्रेनी सैनिकों का हौसला भी खत्म हो रहा है. कुछ जगहों पर यूक्रेनी सैनिकों की लापरवाही की रिपोर्ट भी सामने आई थी. जिसे देखते हुए यूक्रेन ने जांच टीम बना दी है. सरकार को यूक्रेन के उत्तर पूर्वी इलाके में सैनिकों की लापरवाही की शिकायत मिली थी. वहीं, खारकीव में भी सैनिकों पर मोर्चा छोड़कर बिना आदेश वापस लौटने की शिकायतें मिली थी.
अपने ही सैनिकों को लेकर नाराज है यूक्रेन
एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सैनिक सरकार से बेहद नाराज है क्योंकि जिन इलाकों में सरेंडर का आदेश आना चाहिए वहां भी जेलेंस्की युद्ध में बने रहने के लिए दबाव बना रहे हैं. जिसकी वजह से कई सैनिकों की मौत हो गई. अपने साथियों की मौत की वजह से भी यूक्रेनी सैनिकों का हौसला लगातार गिरता जा रहा है.
युद्ध के लिए सबसे जरूरी हथियार और सैनिकों के रसद और जरूरी सामानों को माना जाता है, लेकिन यूक्रेन में अब इन दोनों की सप्लाई मुश्किल है. खारकीव में जांच के दौरान कई सैन्य कमांडरों को लापरवाही का दोषी माना गया है. सरकार भले ही इस वक्त सैनिकों के खिलाफ एक्शन ले रही है, लेकिन जिस मजबूती के साथ रूसी फौज ने हमला किया है उसका मुकाबला करना वाकई यूक्रेनी फौज के लिए बेहद मुश्किल था.
वर्दी और हथियार छोड़कर भाग रहे जवान
एक रिपोर्ट से पता चला है कि खारकीव में तैनात सैनिक अपनी वर्दी और हथियार छोड़कर आम लोगों की भीड़ में शामिल होकर दूसरी जगहों पर जा चुके हैं. माना जा रहा है जेलेंस्की सरकार ने अगर जल्द हथियार और खाने पीने के सामानों की आपूर्ति को ठीक नहीं किया तो बड़ी तादाद में यूक्रेनी सैनिक सरेंडर कर देंगे.
(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)