न कोई VFX न कोई बॉडी डबल, 33 साल पहले दो बाईक के बीच ये मुश्किल स्टंट अजय देवगन ने खुद किया था परफॉर्म
अजय देवगन हिंदी सिनेमा के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. सालभर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहती हैं और उनकी फिल्मों को थिएटर पर दर्शकों से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी मिलता है. 33 साल पहले उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर एक्शन स्टार कदम रखा था. आंखों पर काला चश्मा और दो बाइक पर सवार होकर अजय ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. फिलहाल अजय अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘औरों में कहां दम था’ के साथ अजय और तब्बू एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने जा रही है.
तब्बू और अजय अपनी इस फिल्म का जोरों-शोरों के साथ प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इस जोड़ी ने एक-दूसरे से जुड़े कई किस्से सभी के साथ शेयर किए. जैसा की सभी जानते हैं अजय और तब्बू की दोस्ती सालों पुरानी है, वो दोनों फिल्मी दुनिया में आने से पहले से ही दोस्त थे. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं. वहीं, बड़े पर्दे पर भी ये जोड़ी कई बार साथ नजर आ चुकी है.
न कोई VFX न कोई बॉडी डबल, अजय ने खुद किया था ये स्टंट
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में एक सीन बार-बार दोहराया, जब वो दो बाइक पर सवार होकर अपने पैरों को खोलते हैं, क्या वो उन्होंने खुद से परफॉर्म किया था या फिर किसी VFX का सहारा लिया था. सवाल का जवाब देते हुए अजय कहते हैं कि, ”जब पहली बार किया था तब भी VFX नहीं था और बाद में भी उस शॉट के लिए VFX नहीं था और फूल और कांटे जब आई तब VFX ही नहीं था.”
‘जब हीरो का बाप एक्शन डायरेक्टर हो…’ – अजय देवगन
हालांकि अजय देवगन ने ये भी माना कि जब-जब वो सीन शूट हुआ उन्होंने खुद ही किया. अब शायद वो ये न कर पाएं. लेकिन उन्होंने अपने इस सीन को खुद ही परफॉर्म किया था. अजय से आगे पूछा गया कि, जब आप पहली बार एक्शन सीन कर रहे थे, तो कोई रिस्क था. क्योंकि हीरो को लेकर काफी सोच-विचार किया जाता है, कहीं चोट न लग जाए. पूरी फिल्म दांव पर होती है. इस सवाल का जवाब अजय ने काफी मजेदार अंदाज में दिया और कहा, ”जब हीरो का बाप एक्शन डायरेक्टर हो, तो कुछ दांव पर नहीं होता.”
एक्शन के दौरान अजय की कई हड्डियां टूटीं और चोट भी आई
अजय ने आगे बताया कि एक्शन सीन्स करने के दौरान उनकी कई बार हड्डियां टूटी हैं और उन्काहें फी चोट भी आई है. एक्टर की मानें तो उस वक्त उतना प्रिकॉशन और सेफ्टी भी नहीं हुआ करती थी. अब तो चीज़ें काफी बदल गई है. अजय ने बचपन से एक्शन देखा है, इसलिए वो एक्शन फिल्में करना पसंद करते हैं. वहीं जब अजय से उनके डांस को लेकर सवाल किया गया तो, एक्टर ने कहा कि उन्हें डांस बहुत ज्यादा आसान लगता है, इसलिए वो डांस नहीं करते.