न शाहरुख खान और न अक्षय कुमार, ये एक्टर Dhoom 4 में आएगा नजर

YRF की ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की लोगों के बीच काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साल 2013 में इस फिल्म का तीसरा पार्ट आया था, उसके बाद से फैन्स को इसके अगले पार्ट का इंतजार है. आए दिन रिपोर्ट्स के हवाले से कोई न कोई ऐसे अपडेट सामने आते रहते हैं, जिसे सुनकर फैन्स एक्साइटेड हो जाते हैं. इसी साल मार्च में एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि अक्षय कुमार ‘धूम 4’ में दिख सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. अक्षय नहीं बल्कि इस फिल्म में कोई दूसरा एक्टर नजर आने वाला है.
वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं, जिन्होंने साल 2023 के आखिर में ‘एनिमल’ के जरिए धमाका कर दिया था. उनकी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ की कमाई की थी. कहा जा रहा है कि रणबीर ही वो एक्टर होंगे, जो इस फिल्म में एंटी हीरो, यानी उस रोल में नजर आएंगे, जिस रोल में अब तक पिछले तीनों पार्ट में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान नजर आए हैं.
पहले शाहरुख के साथ प्लान हो रही थी ‘धूम 4’
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यशराज फिल्म्स की प्लानिंग इस फिल्म को नए साल पर करने की है. जैसा पिछले तीनों पार्ट में हमने देखा है कि हर बार अलग एंटी हीरो, ‘धूम 4’, 5 और 6 के लिए भी YRF का कुछ वैसा ही प्लान है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पहले ऐसी प्लानिंग थी कि ये फिल्म शाहरुख खान के साथ बनेगी, लेकिन शाहरुख YRF की ही फिल्म ‘पठान 2’ भी करने वाले हैं. ऐसे में अब ऐसी तैयारी है कि ‘धूम 4’ रणबीर के साथ आगे बढ़ाई जाई. हालांकि, इस बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी आनी बाकी है.
इस रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी कहा गया कि ‘एनिमल’ में रणबीर एंटी हीरो रोल में दिख चुके हैं, ऐसे वो में ‘धूम 4’ के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक करने की तैयारी में है. ऐसा भी कहा गया कि अगले दो सालों के अंदर इस फिल्म पर काम शुरू हो सकता है, क्योंकि साल 2026 में रणबीर ‘एनिमल’ के सीक्वल एनिमल पार्क पर भी काम शुरू करने वाले हैं.
अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की वापसी
जहां पिछले तीनों पार्ट जॉन, ऋतिक और आमिर एंटी हीरो के रोल में दिखे हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा कॉप के रोल में नजर आए थे. तीनों पार्ट में ऐसा देखने को मिला है कि एंटी हीरो बदलते रहे, लेकिन कॉप के रोल में यही दोनों एक्टर नजर आए. ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर से अभिषेक और उदय ही कॉप की जिम्मेदारी संभालें.
पिछले तीनों पार्ट ने कितने पैसे छापे थे?
‘धूम’ का पहला पार्ट सुपरहिट था. उसके बाद आए दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर हे थे. तीनों पार्ट को ही ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 47.7 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे पार्ट ने 149.98 करोड़ अपने नाम किए थे. हालांकि, फिर तीसरे पार्ट ने तो कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. दुनियाभर में फिल्म ने 556.74 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *