पंजाब: अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता खतरे में! चुनाव याचिका पर HC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता पर खतरा मंडरा रही है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सांसद अमृतपाल सिंह के खिलाफ चुनाव याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अमृतपाल सिंह फिलहाल एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. इसलिए हाईकोर्ट ने नोटिस को डिब्रूगढ़ जेल में सर्व किए जाने के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. विक्रमजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि अमृतपाल सिंह ने चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हैं. इसलिए अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता रद्द होनी चाहिए.
अमृतपाल सिंह का चुनाव रद्द करने की मांग
विक्रमजीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि अमृतपाल सिंह ने अपने चुनाव प्रचार में हुए खर्च की कोई जानकारी नहीं दी.
उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह अपने प्रचार में धार्मिक प्रतीकों और धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल किया है, जो पूरी तरह से गलत है. विक्रमजीत सिंह ने ऐसे कई आरोप लगाए हैं और हाईकोर्ट से अमृतपाल सिंह का चुनाव रद्द करने की मांग की है. वहीं, हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह को नोटिस जारी कर इस पर जवाब देने का आदेश दिया है.
गुरुद्वारे से घोषणापत्र जारी करने का भी आरोप
अमृतपाल सिंह पर नामांकन फॉर्म में चुनाव खर्च और इस दौरान मिले चंदे की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है. साथ ही अमृतपाल सिंह पर धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए धार्मिक पहचान का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है. याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल के परिवार के सदस्यों ने धार्मिक स्थलों पर प्रचार किया और गुरुद्वारे से घोषणापत्र जारी किया था.
ये भी पढ़ें- आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी से केंद्रीय मंत्री आठवले नाराज, करेंगे जूते मारो आंदोलन
पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में अमृतपाल सिंह को कुल 404430 वोट मिले. अमृतपाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों के अंतर से हराया था. तीसरे स्थान पर रही AAP को 194836 वोट मिले जबकि चौथे स्थान पर रही भाजपा को 86373 वोट मिले थे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह को कुल 1420 वोट मिले थे.