पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया VAT, जानें अब क्या होंगे रेट

Punjab Petrol Diesel Prices Increases: पंजाब में पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ने वाली हैं. राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पेट्रोल में 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. फिलहाल मोहाली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.21 रुपये प्रति लीटर है.
पंजाब में पहले से ही पेट्रोल, डीजल की कीमत चंडीगढ़ से ज्यादा है. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 94.24 रुपये और 82.40 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं, पेट्रोल पंप मालिकों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा.
वैट में बढ़ोतरी से 545 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ेगा
वहीं, बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर वैट 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा. चीमा ने कहा कि ईंधन पर वैट बढ़ाने से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ेगा.
‘इस कदम से ईंधन की ‘तस्करी’ को बढ़ावा मिलेगा’
पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा कि पिछले ढाई साल में यह तीसरी बार है जब भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने ईंधन की कीमतें बढ़ाई हैं. वहीं, ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता मोंटी सहगल ने राज्य सरकार के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से सीमावर्ती जिलों में स्थित पेट्रोल और डीजल की बिक्री प्रभावित होगी.
मोंटी सहगल का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से उनका कारोबार पड़ोसी राज्यों में चला जाएगा जहां ईंधन सस्ता है. मोहाली स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अश्विंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि इस कदम से ईंधन की ‘तस्करी’ को बढ़ावा मिलेगा जिससे अंततः राज्य को कर राजस्व का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ईंधन पंजाब की तुलना में सस्ता है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे शिक्षक दिवस पर CM भगवंत मान का ऐलान

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *