पंजाब: BSP प्रत्याशी ने बनाया वोट डालने का वीडियो, सोशल मीडिया पर शेयर, केस दर्ज
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज यानी 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इस दौरान पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान के चलते फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) उम्मीदवार सुरिंदर सिंह कंबोज का वोट डालते समय का एक वीडियो सामने आया है.
पंजाब के फिरोजपुर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर सिंह कंबोज कथित वीडियो में ईवीएम दिखाते हुए वोट डालते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो ईवीएम का बटन दबाते साफ दिखाई दे रहे हैं, हालांकि ईवीएम का बटन दबाने के बाद VVPAT से पर्ची निकलना तक वीडियो में दिखाया गया है. वोट डालते वक्त की वीडियो बनाने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया.
F.I.R दर्ज
बीएसपी के उम्मीदवार सुरिंदर सिंह कंबोज की इस हरकत पर एफआइआर दर्ज की गई. फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि फिरोजपुर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फिरोजपुर क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार सुरिंदर सिंह कंबोज ने गुरुहरसहाए के गांव जीवां अराई में वोट डाला, वोट डालते समय उन्होंने ईवीऐम मशीन की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. जिसके बाद थाना गुरुहरसहाए में मुकदमा दर्ज किया गया है.
डिप्टी कमिश्नर ने लिया एक्शन
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि फिरोजपुर के रिटर्निंग अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने सोशल मीडिया पर इस मामले के प्रसारित होने के बाद तुरंत एक्शन लेकर सुरिंदर सिंह कंबोज और एक और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
AAP विधायक पर भी एक्शन
पंजाब के राजपुरा से आम आदमी पार्टी की विधायक नीना मित्तल ने भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया और वोट डालते समय वीडियो बनाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उन्होंने भी शेयर किया, लेकिन बाद में वीडियो हटा दिया. जिसके बाद उन पर भी एक्शन लिया गया.
सुरिंदर कंबोज के बेटे जगदीप सिंह गोल्डी जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक है जबकि पिता बीएसपी की तरफ से लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं.