पंजाब: PSPCL की पहल से कार्बन फुटप्रिंट में आएगी कमी, पर्यावरण संरक्षण के लिए मंत्री हरभजन सिंह ने किसानों से की ये अपील

पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब मंडी बोर्ड और पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की पर्यावरण संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट में कमी के संबंध में पहल की सराहना की. साथ ही उन्होंने इन प्रयासों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के पंजाब को साफ सुथरा और हरित राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा ‘शहीद भगत सिंह हरियावल लहर’ के दूसरे चरण के तहत मुफ्त पौधे बांटने संबंधी आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने इसे सराहनीय पहल बताया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने खासकर किसानों से अपील की कि वह अपने ट्यूबवेल के पास कम से कम 5 पौधे जरूर लगाएं.
इस पहल से सालाना 52,000 यूनिट बिजली पैदा होगी
बिजली मंत्री ने राज्य भर की सभी मंडियों में पौधे लगाने के मंडी बोर्ड के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने पटियाला शहर में ‘सोलर ट्रीज’ लगाने के पीएसपीसीएल के अभिनव दृष्टिकोण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से सालाना 52,000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे 41 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत होगी. जो 1015 पूर्ण विकसित पेड़ों द्वारा अवशोषित कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर है.
ये भी पढ़ें- पंजाब: आशीर्वाद योजना के तहत 137.75 करोड़ रुपए जारी, इन क्षेत्रों में जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
इस बीच पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि बोर्ड ने 2023-24 में 30,000 पौधे लगाने के अपने लक्ष्य को पार करते हुए 33,000 से अधिक फल, छायादार और औषधीय पौधे लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस सीजन में 35 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
कार्यक्रम में मुफ्त पौधे वितरित किए गए
वहीं, कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को मुफ्त पौधे वितरित किए गए. मंडी बोर्ड के मुख्य कार्यालय में पौधे रोपे गए और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गई. इस अवसर पर संयुक्त सचिव गीतिका सिंह, चीफ इंजीनियर गुरिंदर सिंह चीमा, जीएम मंजीत सिंह संधू के अलावा पंजाब मंडी बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *