पटना से जम्मू तक रावण दहन, देखें भारत कैसे मना रहा दशहरा का जश्न?
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पुजा का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिन 'विजयादशमी' के अवसर पर महिलाएं 'सिंदूर खेला' में भाग लेती हैं. विजयादशमी के अवसर पर सिंदूर खेला के माध्यम से महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं.दिल्ली: दिल्ली के लाल किले का परेड ग्राउंड में हर साल विजयादशमी के अवसर पर रावन दहन का प्रचलन है. वहीं, इस बार इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. दोनों ने दशहरा उत्सव के दौरान रामलीला कलाकारों की ‘आरती’ उतारते नजर आ रहे हैं. बिहार: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. नवरात्र के अंतिम दिन 'विजयादशमी' के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रावण दहन होता है . पटना में श्रद्धालु गंगा नदी में देवी दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करते हैं. बिहार: विजयादशमी के अवसर पर लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एकत्रित होते हैं. यहां दशहरा समारोह के दौरान रावण का पुतला जलाया जाता है. वहीं, इस मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी धनुष और बाण थामे हुए नजर आ रहे हैं. पंजाब: अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में नवरात्रि उत्सव और 'लंगूर मेला' के उपलक्ष्य में धार्मिक जुलूस में भाग लेते 'लंगूर' की वेशभूषा में सजे भक्त. भगवान राम और लक्ष्मण की वेशभूषा में सजे भक्त, विजयादशमी उत्सव के दौरान राक्षस राजा रावण के पुतले पर धनुष साधते हुए नजर आ रहे हैं.दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में 'विजयादशमी' के अवसर पर सुकना सैन्य स्टेशन में एक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाग लिया. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री ने विजयादशमी के अवसर पर मिलिट्री स्टेशन पर 'शस्त्र पूजा' भी किया. Kolkata Durga Puja Celebrationsनई दिल्ली: दिल्ली में स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में 'विश्व शांति महायज्ञ' में भाग लेते लोग. यहां हर साल विजयादशमी के अवसर पर भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है. लोग हजारों की तादाद में अक्षरधाम मंदिर का दर्शन करने आते हैं. वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण 'विजयादशमी' के अवसर पर एक भव्य हथियार की पूजा समारोह का आयोजन किया. इस दौरान वो खुद हजारों लोगों के साथ प्रार्थना करते हुए नजर आए. बनारस में भी दुर्गा पुजा के दौरान बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं. राजस्थान: जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हिस्सा लिया. जोधपुर के चामी पोलो मैदान में दस हज़ार से भी अधिक स्वयंसेवक एकत्रित हुए और शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया. जम्मू कश्मीर: पूरे देश के साथ हमारे जम्मू कश्मीर में भी दुर्गा पुजा का भव्य आयोजन किया जाता है. जम्मू में ‘दशहरा’ उत्सव के दौरान राक्षस राजा ‘रावण’ का पुतला जलाया गया. हिंदू देवताओं की वेशभूषा में सजे कलाकार धार्मिक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुल में भक्त 'विजयादशमी' पर 'पूजा पंडाल' में अनुष्ठान करते हैं. महिलाएं 'विजयादशमी' के अवसर पर 'सिंदूर खेला' में भाग लेते हुए एक-दूसरे पर सिंदूर लगाती हैं. भोपाल में 'विजयादशमी' के अवसर पर 'शस्त्र पूजा' के दौरान राजपूत समुदाय की महिलाएं.