पत्नी ने बचाई इस क्रिकेटर की जान, शरीर का ये अंग कर दिया दान
आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमी सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में पता चला था कि वह एक्यूट लिवर फेलियर से जूझ रहे हैं. वह गुरुग्राम के मेदांता के आईसीयू में एडमिट थे और लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे थे. अब सिमी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. सिमी सिंह की पत्नी की वजह से उनकी जान बच गई है.
सिमी सिंह की हुई सफल लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी
सिमी सिंह ने अपडेट दिया है कि उनकी लीवर ट्रांसप्लांट की सफल सर्जरी हो गई है. वह अब ठीक होने की राह पर हैं. बता दें, सिमी सिंह कुछ महीने पहले आयरलैंड में अस्वस्थ महसूस करने लगे थे और इलाज के लिए जून में भारत आ गए थे. बता दें, सिमी सिंह को उनकी पत्नी अगमदीप ने लिवर डोनेट किया है.
सिमी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हाय दोस्तों. बस एक अपडेट है कि मैंने लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है. यह 12 घंटे लंबी सर्जरी थी और अब मैं ठीक होने की प्रक्रिया में हूं. यह एक ऐसा मामला था जिसमें गलत एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड दिए गए थे, जिसके कारण लीवर फेल हो गया. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पत्नी ने आखिरकार डोनर बनकर मेरी मदद की. मैं सभी को उनके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’
सिमी सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लिया था हिस्सा
37 साल के सिमी सिंह आयरलैंड के लिए अभी तक 35 वनडे और 53 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 39 विकेट और टी20 में 44 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वह वनडे में 1 शतक की मदद से 593 रन और टी20 में 296 रन भी बना चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल सर्किट में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलता हुआ देखा गया था.
सिमी सिंह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. पंजाब में पैदा हुए सिमी सिंह की स्कूलिंग भारत में ही हुई है. इतना ही नहीं, वह अंडर-15 और अंडर-17 टीम में पंजाब के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला है. सिमी सिंह की गिनती आयरलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती रही है.