पनामा में महसूस किए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7, तुर्की में भी डोली धरती
पनामा और कोस्टा रिका के बीच सोमवार को सीमा क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. फिलहाल किसी नुकसान या चोट की कोई रिपोर्ट नहीं है. पनामा और कोस्टा रिका दोनों में अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और निवासियों से शांत रहने का आग्रह किया है.
पनामा की राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली ने एक्स पर कहा कि क्षेत्र में दर्ज की गई मजबूत भूकंपीय हलचल के बाद हमारी प्रतिक्रिया इकाइयां चिरिकि प्रांत के विभिन्न हिस्सों में निगरानी कर रही हैं. पनामा विश्वविद्यालय के भूविज्ञान संस्थान के अनुसार, भूकंप का केंद्र दो मध्य अमेरिकी देशों के बीच सीमा क्षेत्र में प्यूर्टो आर्मुएल्स शहर से लगभग 7 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित था.
तुर्की में 4.7 तीव्रता का भूकंप
इसके अलावा तुर्की में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) ने बताया कि तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत कनाक्कले में शाम 5:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
इस्तांबुल में भी महसूस किए गए झटके
तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर लिखा कि फिलहाल जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है. हम आपातकालीन कॉल सेंटर द्वारा प्राप्त प्रत्येक रिपोर्ट का मूल्यांकन कर रहे हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार अभियान चलाकर स्थिति का जायजा ले रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का झटका देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भी महसूस किया गया.