परिवार के रूप में हम साथ हैं… भतीजे अजित को लेकर बोले शरद पवार, MVA में सीएम फेस पर कही यह बात
एनसीपी (एस) नेता शरद पवार ने अपने भतीजे और महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा किएक परिवार के रूप में वो और अजित साथ-साथ हैं. पवार ने ये बात कोंकण क्षेत्र के चिपलून में कही. ‘चाचा-भतीजे की जोड़ी को एक बार फिर साथ आना चाहिए’ राज्य के विभिन्न वर्गों की इस मांग पर जवाब देते हुए उन्होंने ये बात कही. इसके साथ ही उन्होंने एमवीए में सीएम फेस और तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू वाले मामले पर प्रतिक्रिया दी.
पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बगावत की थी. इसके बाद वो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बने और डिप्टी सीएम बनाए गए. हाल के कुछ दिनों में उन्होंने परिवार को लेकर जो बयान दिए, उन्हें लेकर उनके सत्तारूढ़ गठबंधन में बने रहने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं.
हम किसी अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें?
बीते दिनों अजित पवार ने कहा था कि पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ाने का उनका फैसला गलत था. इस पर सोमवार को जब शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह एक अलग पार्टी में हैं. हम किसी अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें?
मुझे नहीं लगता कि यह कोई जरूरी मुद्दा है
परिवार की पॉलिटिक्स के साथ ही शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के सीएम फेस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, फिलहाल मुझे नहीं लगता कि यह कोई जरूरी मुद्दा है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के बाद जब चुनाव हुए तो वोटिंग से पहले पीएम पद के दावेदार के रूप में मोरारजी देसाई का नाम आगे नहीं था.
ये भी पढ़ें- सीट शेयरिंग 10 दिन में पूरी हो सकती है शरद पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले बताया कहां तक पहुंची तैयारी
तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर कही ये बात
शरद पवार ने कहा कि हमारा प्रयास समाजवादी पार्टी और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी जैसी अन्य पार्टियों की मदद से महाराष्ट्र में प्रगतिशील सरकार का विकल्प देना है. हमने महसूस किया है कि लोगों ने एमवीए को मौका देने का मन बना लिया है. तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू वाले मामले पर भी शरद पवार ने रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, अगर कुछ मिलाया गया था तो यह बहुत गलत है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 10 दिन में सीटों की डील पक्की हो जाएगी, इस बार परिवर्तन होगा महाराष्ट्र चुनाव पर बोले शरद पवार