पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन से कई सड़कें बंद
Todays Weather Forecast: देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश और भूस्खलन जैसी आपदाओं की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के गंगा क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई है.
आईएमडी के मुताबिक 15 सितंबर को दक्षिण बंगाल में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. झारग्राम, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. समुद्र की स्थिति खराब से बेहद खराब रहने की संभावना है. 15 और 16 सितंबर को ओडिशा में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण बंद हैं.
गंगा के मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने की संभावना
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल में 15 सितंबर को झारग्राम, पुरुलिया, पश्चिमी बर्दवान और बीरभूम जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. हवा की चेतावनी और समुद्र की स्थिति बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. जो बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. वहीं, 15 सितंबर की सुबह तक पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों (कोलकाता सहित) में 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
ओडिशा में 15-16 सितंबर को भारी वर्षा की आशंका
पश्चिम बंगाल से सटे उत्तरी ओडिशा के जिलों में शनिवार को भारी बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. 15 सितंबर को कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश और 16 सितंबर को भारी वर्षा होने की आशंका है. मौसम विभाग ने रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक मयूरभंज, क्योंझर और बालासोर जिलों में भारी वर्षा से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.
आईएमडी ने भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, अंगुल और ढेंकनाल जिलों मेंअत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को असुरक्षित कच्चे घरों में न रहने की सलाह दी है. वहीं, मछुआरों को 16 सितंबर की सुबह तक उत्तर बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटों पर या उसके आसपास जाने से बचने की सलाह दी है.
हिमाचल और उत्तराखंड में कई सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण कुल 42 सड़कें बंद कर दी गईं. एसईओसी ने बताया कि राज्य में बारिश के कारण बिजली और जलापूर्ति की 53 योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश की घटनाओं में 169 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं. बारिश के कारण राज्य को 1,327 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी कल 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 16 सितंबर को वंदे मेट्रो सेवा की करेंगे शुरुआत
वहीं, उत्तराखंड के कई स्थानों खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई. और दो अन्य लोग लापता हो गए. जबकि जगह-जगह भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 478 सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हो गईं. रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच सड़कें बंद हैं. जबकि ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी में ओरछा बैंड के पास. इसके अलावा, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और चटवापीपल में रोड बंद हैं.