पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी की जमानत के खिलाफ ममता सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सोमवार को होगी सुनवाई

पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी की कलकत्ता हाई कोर्ट से मिली जमानत के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर करेगी सुनवाई. पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ के संयोजक सायन लाहिड़ी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रिहाई का आदेश दिया था. इस गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार को भी अदालती सवालों का सामना करना पड़ा है. हाईकोर्ट ने शनिवार दोपहर दो बजे तक छात्र नेता को रिहा करने का आदेश दिया.
उच्च न्यायालय की समय सीमा से पहले सायन को बैंकशाल कोर्ट से रिहा कर दिया गया था. सायन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दमनकारी कदम उठाए. हालांकि, उन्होंने विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी को उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया. इस दिन बीजेपी नेता शंकुदेव पांडा कोर्ट परिसर में सायन के पास खड़े थे.
सायन लाहिड़ी ने शुभेंदु का जताया आभार
सायन लाहिड़ी ने कहा, ”मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं. जब हमने जन आंदोलन शुरू किया तो हमने कहा कि चूंकि हमारा कोई नहीं है. इसलिए जो लोग इस जन आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं उन्हें इसके बगल में आकर खड़ा होना चाहिए. मैं विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिस तरह से वह मेरे परिवार के साथ खड़े रहे, मेरे साथ खड़े रहे, मैं हमेशा आभारी रहूंगा. हमारे कई साथी जेल में हैं. उन्हें रिहा कराने का प्रयास किया जाएगा.
नबान्न अभियान के दौरान हुए थे गिरफ्तार
27 अगस्त को ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ ने सोशल मीडिया पर नवान्न अभियान का आह्वान किया था. यह ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ कौन है, इस बारे में कई अटकलें थीं. ये भी आरोप लगे कि इस अभियान के पीछे बीजेपी का हाथ है. हालांकि कार्यक्रम से दो दिन पहले तीनों युवकों का सामना कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों से हो गया. उन्होंने कहा कि वे इस ‘वेस्ट बंगाल स्टूडेंट सोसाइटी’ के संयोजक हैं. सायन लाहिड़ी भी वहां थे.
नबान्न अभियान के दौरान ‘वेस्ट बंगाल स्टूडेंट सोसाइटी’ के तत्वावधान में जमकर बवाल मचा था. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार लोगों में सायन लाहिड़ी भी शामिल थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *