पश्चिम बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमा पर 16 किलो वजन के 89 सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बीते 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान बीएसएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बीएसएफ ने लगातार तीसरे दिन भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 16 किलोग्राम सोने के 89 बिस्किट भी बरामद किए है. जिसका वजन करीब 16 किलो है. बताया जा रहा है कि इन सोने की बिस्किट की कीमत 12 करोड़ रुपए है.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में छठे चरण के मतदान के दौरान जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर हलदरपाड़ा बॉर्डर गांव में बीएसएफ के खुफिया विभाग को सूचना मिली थी. जिसके बाद बीएसएफ ने सीमा पर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान सोने की एक बहुत बड़ी खेप जब्त की गई. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधीन सीमा चौकी गुनारमठ, 05 बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी के पास स्थित हलदरपाड़ा गांव में एक विशेष अभियान चलाया था.
सोने के 89 बिस्किट बरामद
इस अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के घर की तलाशी लेने पर 89 सोने के बिस्किट बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि तस्कर सोने की इस खेप को बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया था. इसके बाद इसकी आगे डिलीवरी करनी थी. इस दौरान उसने सोने की खेप को अपने घर में छुपा रहा था. जब्त किए गए सोने का कुल वजन 16.067 किलोग्राम है और वहीं बाजार में इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए आंकी गई है.
घर में छिपाई थी सोने की खेप
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी और प्रवक्ता श्री ए.के. आर्य के मुताबिक 25 मई को सीमा चौकी गुनरमाथ के जवानों को सीमावर्ती गांव हलदरपाड़ा के एक घर में सोने की बहुत बड़ी खेप होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत गांव के संदिग्ध घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. इसके बाद घर कपड़े की बेल्ट में छुपाया था.
आरोपी तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर हलदरपाड़ा, गुनरमाथ, पुलिस स्टेशन बनगांव, जिला उत्तर 24 परगना का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मार्च के आखिरी हफ्ते में वह बांग्लादेश के एक सोना तस्कर के संपर्क में आया था. उसने आश्वासन दिया कि वह अपने सोने की खेप को घर पर छिपाकर रखने के लिए उसे हर दिन 400 रुपए देगा. जिसके लिए वह राजी हो गया और इस काम में उसका साथ देने लगा. इसके बाद अज्ञात तस्कर उसके घर पर सोने की खेप लाता रहा.ट
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी तस्कर ने बताया कि 25 मई 2024 को दोपहर करीब 12:40 बजे उसी तस्कर ने उसे घर में छिपाने के लिए अलग-अलग आकार और साइज के 89 सोने के बिस्किट और ईंटें दी थीं. इसी दौरान बीएसएफ को इसकी भनक लग गई और उसने सोने की खेप पकड़ ली. आरोपी ने ये भी बताया कि वह सोने की तस्करी के आरोप में पहले भी एक महीने तक जेल की हवा खा चुके हैं. फिलहाल उनका मामला बनगांव कोर्ट में चल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *