पहले एहसान माना फिर मुकर गईं! सलमान खान और कटरीना कैफ के रिश्ते के बीच ऐसा भी हुआ
Salman Khan ने कई यंग टैलेंट को फिल्मों में काम करने का मौका दिया है. भाईजान ने अपने सपोर्ट से कई सितारों की किस्मत भी चमकाई है. आज भी सलमान यंग जनरेशन को काफी सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान ने कटरीना कैफ को करियर में कितना सपोर्ट किया है. अपनी फिल्मों में कास्ट करने से लेकर उन्हें कई अच्छी फिल्में भी दिलवाई हैं. सलमान का कटरीना के लिए प्यार और सपोर्ट कई बार देखने को मिला है. एक वक्त ऐसा भी था जब खुद कटरीना भी अपनी सक्सेस का क्रेडिट सलमान को दिया करती थीं, लेकिन बदलते वक्त के बाद एक्ट्रेस को उन्हीं की बात से मुकरते हुए भी देखा गया.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने दो अलग-अलग इंटरव्यू के दौरान की क्लिप्स को एक साथ मर्ज करके शेयर किया है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कटरीना कैफ अपनी ही बात से मुकरती हुई नजर आ रही है. वीडियो की एक साइड पहले सलमान की क्लिप प्ले होती है. जिसमें आप की आदलत में उनसे कहा जाता है कि कटरीना ने कहा जो कुछ आज इंडस्ट्री में हूं सलमान की बदौलत हूं. इसपर सलमान जवाब देते हुए कहते हैं, सर वो झूठ नहीं बोलती है.
सलमान को लेकर कटरीना ने कही ये बात
वहीं दूसरी साइड वाली क्लिप में जब कटरीना से सवाल किया जाता है कि अगर सलमान के साथ आपका नाम न जुड़ा होता, उनके साथ आपका रिश्ता न बनता…आपको लगता है कि आप जिस मुकाम तक पहुंची हैं, वहां तक आप आ पाती. इस सवाल का जवाब देते हुए कटरीना कहती हुई नजर आ रही है कि किसी एक आदमी की वजह से नहीं हुआ, किसी एक वजह के लिए या किसी एक पर्सन की वजह से किसी को सक्सेस नहीं मिल सकती.
View this post on Instagram
A post shared by Bollywood Fan Page (@tarik_shaikh_9x)
खान परिवार के बेहद करीब थीं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ और सलमान खान के प्यार के किस्से इंडस्ट्री में बेहद आम थे. सलमान को लेकर ये कहा जाने लगा था कि वो कटरीना से शादी कर ही लेंगे. एक्ट्रेस को भी खान परिवार के हर फंक्शन में देखा जाने लगा था. लेकिन जब कटरीना और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप में आए तो सलमान के साथ उनके रिश्ते थोड़े खट्टे कर दिए थे. सोनम कपूर की शादी के दौरान सलमान ने पार्टी में सबके सामने कहा था कि कटरीना, इनको हमने खान बनने का मौका दिया था, लेकिन इनको मिसेज कपूर बनना था.
सलमान के साथ आज भी है कटरीना का अच्छा बॉन्ड
हालांकि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से कटरीना कैफ और सलमान खान के रिश्ते ठीक हुए. लेकिन अब वो पहले वाली बात नहीं रही है. एक वक्त था जब सलमान कटरीना की तारीफ करते नहीं थकते थे. वहीं अब कटरीना भी विकी कौशल संग शादी करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. दोनों अब अच्छे दोस्त हैं और साथ में काम भी करते हैं. विकी संग शादी के बाद भी सलमान-कटरीना ने साथ में काम किया. दोनों को एक साथ ‘टाइगर 3’ में देखा गया था.