पहले किया बेरूत पर हमला, फिर इजराइल ने साउथ लेबनान में लगाया कर्फ्यू
इजराइल के राष्ट्रपति बनेजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के साथ युद्धविराम का ऐलान किया. हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम लागू होने के कुछ घंटों बाद, इजराइली सेना ने बुधवार को अंधेरे के बाद दक्षिण लेबनान में लोगों की गतिविधियों पर कर्फ्यू लगा दिया.
सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि निवासियों को गुरुवार को शाम 5 बजे से सुबह 7 बजे के बीच सीमा से लगभग 30 किलोमीटर (20 मील) दूर लितानी नदी के दक्षिण में यात्रा करने से रोक दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेना ने गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है.
इजराइल ने किया बेरूत पर भीषण हमला
इजराइल के राष्ट्रपति बनेजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को लेबनान के साथ युद्धविराम का ऐलान किया. युद्धविराम बुधवार सुबह 4 बजे से लागू होना था लेकिन नेतन्याहू ने उससे पहले बेरूत पर भीषण हमला कर दिया. इसी के साथ ही इजराइल ने साउथ लेबनान में कर्फ्यू भी लगा दिया.
अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद बुधवार को इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम हुआ, लेकिन इजराइल ने स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी कि वो अभी सीमा क्षेत्र में न लौटें और न ही उसके सैनिकों के पास जाएं.
क्या है युद्धविराम की शर्तें?
इजराइल और लेबनान के बीच हुए युद्धविराम की शर्तों के तहत, इजराइली सेनाएं 60 दिनों तक लेबनान में रह सकती हैं. युद्धविराम को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया था कि क्षेत्र में चार हिजबुल्लाह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, इसी के बाद सीमा के पास के गांवों में निवासियों को वापस न जाने दिया जाए. लेबनानी सेना ने लौटने वाले निवासियों से आग्रह किया कि वो अपनी सुरक्षा के लिए उन क्षेत्रों में न जाएं जहां इजराइली सेनाएं मौजूद थीं.
हिजबुल्लाह पिछले एक साल से हमास को युद्ध में मदद कर रहा था इसी के चलते उसकी इजराइल से भी दुश्मनी बढ़ गई थी. इन दोनों के बीच पिछले एक साल से चल रहे इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हुई है. लेबनान का कहना है कि इस युद्ध में कम से कम 3,768 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले दो महीनों में मारे गए हैं. दूसरी तरफ इजराइल दावा करता है कि हिजबुल्लाह के अटैक में अब तक 82 सैनिक और 47 नागरिक मारे गए हैं.