पहले गई कप्तानी, फिर हुआ तलाक, अब टीम से भी होंगे बाहर? पांड्या को हर हाल में पास करना होगा ये टेस्ट

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. वह रोहित के बाद टीम इंडिया के अलगे टी20 कप्तान माने जा रहे थे. लेकिन उनकी जगह सूर्यकुमार को ये मौका मिला है और उन्हें उपकप्तानी तक नहीं मिली है. दूसरी और उनकी पर्सनल लाइफ में भी कुछ सही नहीं चल रहा है. हाल ही में वह अपनी पत्नी नताशा स्तांकोविक से अलग हो गए हैं. इन सब के बीच हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है.
हार्दिक पांड्या को हर हाल में पास करना होगा ये टेस्ट
अगले साल फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ छह वनडे मैच बचे हैं. 3 वनडे मैच श्रीलंका में होगा और फिर भारत को अगले तीन वनडे मैच जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका दौरे पर ना जाने का फैसला किया है. ऐसे में 50 ओवर के फॉर्मेट में हार्दिक की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीने घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक खेलेंगे या नहीं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि चोट से वापसी के बाद हार्दिक ने टी20 क्रिकेट में सिर्फ चार ओवर की गेंदबाज़ी करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन हार्दिक को लंबे फॉर्मेट में परखा नहीं गया है. उनकी सहनशक्ति पर नजर रखने की जरूरत है. सेलेक्टर्स इस बात पर नजर रखेंगे कि साल के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. अगर हार्दिक लंबे स्पैल नहीं फेंक पाते हैं तो उनकी टेंशन बढ़ सकती है.
वनडे फॉर्मेट में ही हुए थे चोटिल
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ही सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, ताकी पांड्या को समय-समय पर आराम दिया जा सके. वहीं, टी20 के साथ-साथ वनडे में भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *