पहाड़ों पर टूरिस्ट की भारी भीड़, इसकी जगह घूम आएं ये मैदानी जगहें

गर्मी की छुट्टियों के साथ ही पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़ उमरने लग जाती है. ऐसा ही कुछ हाल है आजकल उत्तर भारत के हिल स्टेशन का. दरअसल, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बढ़ती गर्मी की वजह से अधिकतर लोग पहाड़ों पर छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं जिस वजह से इन जगहों पर ओवर क्राउडिंग की समस्या देखी जाने लगी है. इस स्थिति में कई बार भीड़ ज्यादा हो जाने की वजह से आप अच्छे से एंज्वॉय नहीं कर पाते हैं और छुट्टी का सारा मजा भी खराब हो जाता है. क्योंकि ज्यादातर लोग यहां अपनी गाड़ी से आते हैं इस वजह से इन जगहों पर भीड़ बढ़ जाती है. वहीं ओवरक्राउडिंग की वजह से आपको होटल में कई बार कमरा मिलना भी मुश्किल हो जाता है.
नैनीताल, मसूरी, शिमला जैसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस आजकल ओवरक्राउडिंग का शिकार हो रहे हैं. यहां हर दिन पर्यटकों की भारी भीड़ उमरने लगी है. ऐसे में अगर आप छुट्टी का मजा खराब नहीं करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल की मदद से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो पर्यटकों द्वारा ज्यादा एक्सप्लोर नहीं हुए हैं जिस वजह से यहां आज भी कम भीड़ देखी जाती है. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
उत्तराखंड में मौजूद हैं ये मैदानी जगहें
उत्तराखंड सिर्फ अपने खूबसूरत पहाड़ों के लिए ही नहीं बल्कि मैदानी जगहों के लिए भी मशहूर है. वो बात और है कि यहां आने वाले अधिकतर लोग पहाड़ों की सैर करके ही वापस चले जाते हैं. यही वजह है कि इन मैदानी जगहों पर आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी इसलिए आप इन जगहों को अपनी फैमिली के साथ शांत माहौल में घूम सकते हैं.
1.लेक पैराडाइड
लेक पैराडाइज रुद्रपुर जिला मुख्यालय के नगर निगम द्वारा तैयार की गई है. यहां आप सामान्य टिकट लेकर एंट्री कर सकते हैं. लेक पैराडाइड नाव की सवारी के लिए मशहूर है. इसके अलावा बच्चों के लिए यहां रेलगाड़ी, झूले और खेल-कूद का भी इंतजाम है.
2.नानकसागर का सौंदर्य
नानकमत्ता में स्थित नानकसागर, सिख धर्म का आकर्षण केंद्र है. यह पर्यटन के दृष्टिकोण से भी जिले में मुख्य भूमिका निभाता है. यहां साल भर आपको पर्यटकों का आना जाना देखने को मिल जाएगा लेकिन इसके बावजूद यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है.
3.संजय वन
संजय वन रुद्रपुर में नैनीताल रोड पर स्थित एक खूबसूरत जगह है. रुद्रपुर से हल्दवानी जाने के रास्ते में टांडा वन से पहले सुंदर वन पड़ता है. वन विभाग ने इस जगह की एंट्री फीस 10 रूपए तय की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *