पाकिस्तानी टीम के नए हेड कोच का ऐलान, आनन-फानन में लिया गया फैसला, सामने आई बड़ी वजह

पाकिस्तान हॉकी टीम को नया हेड कोच मिल गया है. हाल ही में खबर सामने आई थी कि रोलेंट ओल्टमेंस ने लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट की कमी का हवाला देते हुए पाकिस्तान हॉकी टीम से अलग होने का फैसला लिया था. ऐसे में अब पाकिस्तान हॉकी महासंघ को आनन-फानन में नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें, ओल्टमेंस ने 2013 और 2017 के बीच भारतीय हॉकी टीम के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर और हेड कोच के रूप में भी काम किया था.
पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच
पूर्व ओलंपियन ताहिर जमान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह चीन के हुलुनबुइर शहर में टीम से जुड़ेंगे. टूर्नामेंट आठ सितंबर से शुरू होगा. पीएचएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘ताहिर जमां अब तकनीकी और रणनीति पहलू देखेंगे जबकि जीशान को टूर्नामेंट के लिए टीम का मैनेजर बनाया गया है.’
अपने समय के लोकप्रिय खिलाड़ी जमान ने अतीत में राष्ट्रीय जूनियर टीम को कोचिंग दी है और उनके पास एफआईएच से कोचिंग में मास्टर डिग्री भी है. जमां 1992 ओलंपिक , 1994 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान की भी होगी टक्कर
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की टीमों के अलावा कोरिया, चीन, जापान और मलेशिया हिस्सा लेंगी. 6 टीमों का एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (ACT) टूर्नामेंट 8 से 17 सितंबर के तक खेला जाएगा. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें, पाकिस्तान टीम के कप्तान अम्माद शकील बट और कुछ खिलाड़ियों और सहायक कोचों – जीशान अशरफ और उस्मान के बीच मतभेद की खबरें सामने आईं थीं. लेकिन पीएसएफ अधिकारियों ने टीम में किसी मतभेद से इनकार किया है और कहा कि टीम एकजुट है.
कौन है एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम?
भारतीय हॉकी टीम चार खिताबों के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है. वहीं, पाकिस्तान ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि दक्षिण कोरिया एक बार खिताब जीतने में सफल रहा है. बता दें, 2018 में आखिरी मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *