पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप, बांग्लादेश ने घर में घुसकर हराया

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की जब शुरुआत हुई तो किसी ने नहीं सोचा था कि इसका अंजाम ऐसा होगा, जैसा देखने को मिला है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बांग्लादेश, जिसने पहले कभी पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट नहीं जीता, वो पूरी की पूरी सीरीज जीत लेगी वो भी पाकिस्तानियों की अपनी जमीन पर. लेकिन, हुआ बिल्कुल ऐसा ही है. 21 अगस्त से जो 2 टेस्ट की सीरीज शुरू हुई थी वो 3 सितंबर को अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचने के बाद पूरी तरह से बांग्लादेश की झोली में थी. बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उसी के घर में खेली टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है.
बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए. पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता. पहले टेस्ट में एक भी स्पिनर ना खिलाने की गलती करने वाला पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में पूरी तैयारी से टीम में थोड़े बदलाव के साथ उतरा. लेकिन, उससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ. तीनों ही डिपार्टमेंट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से बेहतर खेल दिखाया और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया.
185 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीता दूसरा टेस्ट
रावलपिंडी में खेले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया था. सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के परफॉर्मेन्स को देखते हुए ये लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था. खासकर तब जब मैच में इसे चेज करने के लिए हाथ में 10 विकेट और पूरा का पूरा एक दिन का खेल बचा हो. बांग्लादेश ने इन सारी बातों का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन के खेल में अपनी जीत की कहानी लिखी.
ऐसे चला पाकिस्तान-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट
इससे पहले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 274 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मेहदी हसन ने 5 विकेट लिए थे. वहीं तस्कीन अहमद 3 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 262 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से पहली इनिंग में खुर्रम शहजाद सबसे सफल गेंदबाज रहे, 6 विकेट चटकाए.
पहली पारी में 14 रन की लीड के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम बस 172 रन ही बना सकी. इस बार बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने उन्होंने 200 रन का बैरियर नहीं पार करने दिया. ऐसा पहली बार देखने को मिला जब टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में सभी 10 विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने मिलकर लिए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट, नावेद राणा ने 4 विकेट और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया था.
पाकिस्तान सीरीज हारा और शान मसूद के साथ ये हुआ
गेंदबाजों के बाद बांग्लादेश के लिए मैच को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों की थी, जिसमें वो खरे उतरे. उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार बांग्लादेश ने सिर्फ टेस्ट मैच नहीं बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया है. उसके इसी कारनामें के चलते पाकिस्तान के कप्तान की कुंडली में पहली टेस्ट जीत का इंतजार बढ़ गया है. दरअसल, रावलपिंडी में खेले दूसरे टेस्ट को मिलाकर शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अब तक जिन 5 टेस्ट में कप्तानी की है, उन सबमें टीम को हार मिली है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *