पाकिस्तान की अब खैर नहीं! बांग्लादेश के बाद धज्जियां उड़ाने लौट रहा धुरंधर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. वजह- मैदान में खराब प्रदर्शन. टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से मिली हार की शर्मिंदगी और पहले राउंड से बाहर होने की निराशा के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी टीम को फजीहत झेलनी पड़ी है. बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से मिली चौंकाने वाली हार से पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ रहा है. अगर ये काफी नहीं है तो उस पर कुछ दिनों में दोगुनी आफत टूटने वाली है क्योंकि इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान दौरे के लिए पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने के करीब हैं.
फ्रेश होकर लौटेंगे बेन स्टोक्स
इस दौरे से पहले ही बेन स्टोक्स ने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर है, जबकि पाकिस्तान के लिए टेंशन की. स्टोक्स को कुछ दिनों पहले ही ‘द हंड्रेड’ में खेलते हुए चोट लग गई थी. इसके कारण वो श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड क्रिकेट ने स्टोक्स का एक वीडियो रिलीज किया जिसमें दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया कि वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और वापसी के लिए बेकरार हैं. स्टोक्स ने माना कि अभी रिहैबिलिटेशन के शुरुआती दिन हैं लेकिन वो लगातार मेडिकल टीम और फीजियो के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं ताकि जल्द से जल्द फिट होकर लौट सकें.
स्टोक्स की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे ऑली पोप ने कहा कि पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड दौरे के लिए स्टोक्स एकदम तरो-ताजा होकर लौटेंगे. टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बावजूद भी स्टोक्स इंग्लैंड के स्क्वॉड के साथ ही बने हुए हैं और टीम के साथ लंदन में ही हैं, जहां लॉर्ड्स में गुरुवार 29 अगस्त से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान को नेट्स में हल्की बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया था. ऐसे में पाकिस्तान दौरे पर स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड की संभावनाओं को और मजबूती देगी.
पिछली बार हुआ था सफाया
इंग्लैंड की टीम अक्टूबर के महीने में पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड का 2 साल के अंदर ये दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा और पिछली सीरीज में क्या हुआ था, ये पूरी दुनिया ने देखा था. तब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी पिच पर ‘बैजबॉल’ का असली रूप दिखाया और पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया था. अब एक बार फिर इंग्लैंड इसी इरादे के साथ पाकिस्तान जाने वाली है और पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इसकी संभावना काफी ज्यादा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *