पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? बीच मैच से चोट के कारण बाहर, टीम इंडिया को दी टेंशन

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को सिर्फ 96 रनों पर ढेर किया और फिर 13 ओवरों के अंदर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार तो तेज गेंदबाज थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुश्किल परिस्थितियों में एक दमदार अर्धशतक जमाया और टीम की जीत पक्की की. टीम इंडिया की जीत का स्वाद हालांकि, थोड़ा फीका हो गया क्योंकि कप्तान रोहित बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए. इसने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या रोहित पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे?
नैसो काउंटी में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभाले रखा और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बावजूद डटे रहे. लगातार परेशान करती गेंदों के बीच भी भारतीय कप्तान ने कई बाउंड्री बटोरी और सिर्फ 37 गेंदों में 52 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. फिर अचानक वो मैदान से बाहर आ गए और यहीं पर टीम इंडिया को नई टेंशन मिल गई.
कब और कैसे लगी चोट?
असल में 10वें ओवर में अर्धशतक पूरा कर अचानक रिटायर्ड हर्ट होने वाले रोहित को चोट 9वें ओवर में लगी थी. तेज गेंदबाज जॉश लिटिल की ये गेंद शॉर्ट पिच थी, जिसे रोहित पुल करना चाहते थे लेकिन सफल नहीं हुए. गेंद सीधे उनके दाएं कंधे पर जोर से लगी और फील्डर ने गेंद को लपक लिया. आयरलैंड ने तो कैच के लिए DRS का सहाराल लिया, जहां उन्हें निराशा मिली और रोहित को राहत मिली लेकिन ये राहत फिर दर्द में बदल गई. रोहित ने अगली 2 गेंदों पर लगातार छक्के जमाए और फिर अगले ओवर में भी चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया लेकिन दर्द बढ़ने लगा और फिर वो मैच बीच में छोड़कर ही पवेलियन लौट गए.
पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे रोहित?
इसका हालांकि टीम पर उस वक्त कोई असर नहीं पड़ा और ऋषभ पंत ने टीम को जीत दिलाई लेकिन सवाल उठने लगा है कि क्या रोहित पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में खेल पाएंगे? अगर कंधे पर गेंद लगने से दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें बैटिंग बीच में छोड़कर जाना पड़ा तो क्या ये कोई गंभीर चोट है? ये सवाल और डर हर किसी के मन में है.
हालांकि रोहित ने जीत के बाद इंटरव्यू में बताया कि उनका कंधा थोड़ा सूज गया था और दर्द बढ़ गया था लेकिन वो बेहतर महसूस कर रहे थे. रोहित के इस बयान ने जाहिर तौर पर टीम इंडिया और उसके फैंस को थोड़ी राहत दी होगी. फिर भी 9 जून को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच को देखते हुए हर फैन की नजर रोहित की फिटनेस पर नजर रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *