पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 8 जवानों की मौत; TTP ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया. इस घटना में कम से कम 8 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं.
पीटीईआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबिलाई जिले के कुर्म में वाहन पर घात लगाकर हमला किया था. हमले में सुरक्षाबल के 8 जवानों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए हैं. हमले के बाद तुरंत बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से अलग हुए आतंकवादी ग्रुप जमात-उल अहरार ने ही है.
एक दिन पहले भी हुआ था हमला
हालांकि, सेना की ओर से घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. जिस इलाके में आतंकवादियों ने हमला किया है वहां पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं, एक दिन पहले ही इसी प्रांत में हुई गोलीबारी में एक अधिकारी समेत 6 सैनिकों की मौत हो गई थी. एक आतंकवादी भी मारा गया था. इस हमले की जिम्मेदारी भी टीटीपी ने ली थी.
प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक मुख्य संगठन के रूप में की गई थी. पाकिस्तान की सरकार ने बार-बार टीटीपी पर अफगानिस्तान स्थित पनाहगाहों से अपनी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाता रहा है, हालांकि, अफगान तालिबान उसके दावे को खारिज करते रहे हैं.
इमरान खान की रिहाई के लिए पीटीआई ने खोला मोर्चा
पाकिस्तान में पीटीआई के नेताओं ने अपने नेता इमरान खान की रिहाई के लिए मोर्चा खोल दिया है. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व में पीटीआई पार्टी के समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद में डी-चौक पर पहुंचे गए हैं. ऐसे में सरकार ने प्रदर्शन को रोकने के लिए सेना की तैनाती कर दी है.
15-16 अक्टूबर के बीच होनी है एससीओ की बैठक
पाकिस्तान में इमरान खान को जेल से रिहा करने की आवाज ऐसे समय में उठ रही है जब 15-16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसमें विदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. सेना के जवान 5-17 अक्टूबर तक शहर में रहेंगे. जेल में बंद इमरान खान ने सरकार के सरकार के आह्वान के बावजूद प्रदर्शन को स्थगित करने से इनकार कर दिया है.