पाकिस्तान के बन्नू शहर में भीषण विस्फोट, कई इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान के बन्नू शहर में सोमवार (15 जुलाई) सुबह भीषण विस्फोट हुआ है. यह विस्फोट कितना जोरदार था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकते हैं कि धमाके से शहर की कई इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है वह पूरी तरह से तहस नहस हो गई है. अचानक हुए इस विस्फोट से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना छावनी के पास अभी भी भारी गोलीबारी जारी है और पाकिस्तानी सेना ने इलाके को सील कर दिया है.
इस धमाके का वीडियो भी साने आया है, जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज साफतौर पर सुनाई दे रही है. विस्फोट सुबह के समय उस वक्त किया गया जब अंधेरा था. बन्नू छावनी में विस्फोट की जिम्मेदारी का दावा जैश फुरसान-ए-मुहम्मद ने किया है. यह गुल बहादुर समूह से संबंधित है.

#Pakistan Explosions and heavy gunfire at Kohati Gate, Bannu Cantonment. Jaish Fursan-e-Muhammad, affiliated with the Gul Bahadur Group, claims responsibility. A bomber detonated his vehicle at the entrance, but attackers failed to breach security and detonated themselves. #Bannu pic.twitter.com/cOQMWDbwoo
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 15, 2024

हमलावर ने वाहन में किया विस्फोट
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में कोहाटी गेट पर ये विस्फोट हुआ है. जहां एक हमलावर ने दरवाजे पर ही अपने वाहन में विस्फोट कर दिया. हालांकि हमलावर सुरक्षा तोड़ने में असफल रहा. इसके बाद उशने खुद को उड़ा लिया. फिलहाल इलाके में गोलीबारी जारी है.
संवेदनशील इलाका माना जाता है बन्नू जिला
सुरक्षा के लिहाज से बन्नू जिला एक संवेदनशील इलाका माना जाता है. यहां कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं और खासकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का यह इलाका गढ़ माना जाता है. इससे पहले भी यहां सैनिक छावनी पर कई बार हमले हो चुके हैं. पाकिस्तानी सेना जहां एक तरफ आतंकियों के सफाए में लगी है वहीं आए दिन देश में आतंकी संगठन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *