पाकिस्तान के लिए तो 1 बॉलर ही काफी है…बांग्लादेश के आगे पूरा दिन भी नहीं टिकी टीम
पहले टेस्ट मैच में चौंकाने वाली हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश कर दिया है. रावलपिंडी में ही शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तानी टीम पूरा एक दिन भी नहीं टिक सकी और 300 रन से पहले ही ढेर हो गई. एक बार फिर बांग्लादेश के स्पिन अटैक ने पाकिस्तानी बैटिंग की पोल खोलते हुए उसे अपने ही घर में शर्मिंदा होने को मजबूर कर दिया. स्पिनर मेहदी हसन मिराज के सामने पाकिस्तान की आधी बैटिंग लाइन अप ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 274 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने स्टंप्स तक 10 रन बना लिए थे.
फिर बल्लेबाजों ने किया निराश
मैच का पहला दिन पूरी तरह से बारिश के कारण धुल गया था जिसके कारण ये टेस्ट मैच शनिवार 31 अगस्त को दूसरे दिन ही शुरू हो सका. पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करने उतरी लेकिन आखिरी बॉल पर ओपनर अब्दुल्लाह शफीक खाता खोले बिना पेसर तस्कीन अहमद का शिकार हो गए. इसके बाद पाकिस्तान को कप्तान शान मसूद और दूसरे ओपनर साइम अयूब ने पारी को संभाला और एक दमदार साझेदारी की, जिससे लगा था कि पाकिस्तानी बल्लेबाज इस बार पिछले मैच की गलती को सुधारेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मसूद और अयूब के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक जमाए लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद फिर हालात बिगड़ गए.
पाकिस्तान को एक बार फिर उसके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने निराश किया, जिन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए. बाबर सिर्फ 31 रन ही बना सके और 20 महीनों से चला आ रहा एक अर्धशतक तक का इंतजार और बढ़ गया. वहीं पिछले मैच में शतक जमाने वाले सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान भी इस बार सस्ते में निपट गए. पाकिस्तानी टीम की स्थिति और भी खराब हो जाती, अगर आगा सलमान एक छोर से पारी को नहीं संभालते. सलमान ने 54 रनों की पारी खेलकर टीम को किसी तरह 274 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए थे.
मेहदी की स्पिन के आगे सरेंडर
पाकिस्तानी टीम का ये हाल एक बार फिर स्पिनर के कारण हुआ. बांग्लादेश के मुख्य स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और उसे बड़े स्कोर तक रोक दिया. पिछले टेस्ट में बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मेहदी ने इस बार अपने विकेटों की संख्या को बढ़ाते हुए 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. इस तरह अपने टेस्ट करियर में मेहदी ने 10वीं बार पारी में 5 विकेट हासिल किए. मेहदी ने ही मसूद और अयूब को चलता किया और फिर लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों के संघर्ष को भी ज्यादा देर नहीं चलने दिया. वहीं दिग्गज स्पिनर शाकिब अल हसन ने बाबर आजम को चलता किया.