पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों पर बैन, अब कभी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पाकिस्तान के 3 हॉकी खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा दिया गया है. खिलाड़ियों के अलावा एक फीजियोथैरेपिस्ट को भी लाइफ बैन कर दिया गया है. ये खिलाड़ी ना तो फिक्सिंग जैसे जघन्य अपराध में दोषी पाए गए हैं, ना ही इन्होंने कोई मारपीट की है इनकी गलती ये है कि तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने नेदरलैंड्स और पोलैंड में खेले गए नेशंस कप के दौरान यूरोप में पनाह मांग ली थी. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने मुर्तजा याकूब, एहतेशाम असलम और अब्दुर रहमान को बैन किया है, साथ ही फीजियोथैरेपिस्ट वकास पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन का बड़ा एक्शन
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के सचिव जनरल राणा मुजाहिद ने तीनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की खबर की पुष्टि की. पाक हॉकी फेडरेशन के सचिव ने कहा, ‘टीम जब नेदरलैंड्स-हॉलैंड से लौटी तो हमने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रेनिंग कैंप का ऐलान किया लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने घरेलू कारणों की वजह से कैंप में शामिल होने से इनकार कर दिया. बाद में हमें पता चला कि ये खिलाड़ी हॉलैंड में पनाह लेने की कोशिश कर रहे थे. इन्होंने वहां राजनीतिक पनाह की अर्जी दी है.’

بغیر این او سی ملک سے باہر جانے والے تین ہاکی کھلاڑیوں پر تاحیات پابندی عائد pic.twitter.com/19f1Wafv4r
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) August 29, 2024

खिलाड़ियों को वापस पाकिस्तान लाने की कोशिश जारी
पाकिस्तान हॉकी टीम ने इसलिए इन तीनों खिलाड़ियों को बैन किया है ताकि उन्हें तुरंत नेदरलैंड्स से डिपोर्ट किया जाए.इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान वापस लाने के लिए गृह और विदेश मंत्रालय से भी मदद मांगी गई है. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने माना कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है और खिलाड़ियों को पैसा और ट्रैवल अलाउंस नहीं मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *