पाकिस्तान: कोठरी में हिलने-डुलने की भी जगह नहीं… इमरान खान ने बताया जेल में आतंकवादी की तरह रखा जा रहा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल से जेल में बंद हैं. पूर्व पीएम इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. हाल ही में इमरान खान ने जेल प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए और दावा किया है कि उन्हें जेल में एक “आतंकवादी” की तरह रखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में उन्हें बुनियादी जरूरतों से भी दूर रखा जा रहा है.
इमरान खान की उम्र 71 साल हैं और उन के ऊपर 200 से ज्यादा केस दर्ज हैं, हालांकि न सिर्फ इमरान खान बल्कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी सलाखों के पीछे हैं. हाल ही में इमरान खान ने जेल से एक इंटरव्यू दिया जिस में उन्होंने जेल में उन को किन हालातों में रखा जा रहा है इस बात का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाए.
जेल में हिलने-डुलने की जगह नहीं
इमरान खान ने कहा, मुझे 7 से 8 फुट की एक ऐसी जेल में कैद करके रखा गया है, जो आम तौर पर आतंकवादियों के लिए होती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका किसी से कोई संपर्क न हो पाए. उन्होंने बताया कि जेल इतनी छोटी है कि उसमें चलने-फिरने, हिलने-डुलने तक की भी जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे 24 घंटे रिकॉर्ड किया जाता है और लोगों को मुझ से मिलने तक की इजाजत नहीं दी जाती.
200 से ज्यादा केस दर्ज
इमरान खान पिछले एक साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. उन को तीन मामलों – तोशखाना भ्रष्टाचार मामला, सिफर मामला, और गैर-इस्लामिक विवाह मामला – में दोषी ठहराया गया है. साथ ही उन के ऊपर 200 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इमरान खान को साल 2023 में 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इमरान खान के साथ ही उन की पत्नी बुशरा बीबी भी रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं.
पत्नी बुशरा बीबी ने भी लगाए आरोप
इमरान खान से पहले उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने भी जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाए थे. बुशरा बीबी ने आरोप लगाया था कि जेल में इमरान खान की जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि जेल में इमरान खान को खराब हालातों में रखा जा रहा है और उन को दूषित खाना दिया जा रहा है. बुशरा बीबी ने कहा, जब अटॉक जेल में उन की मुलाकात पति से हुई थी वो काफी थके हुए और कमजोर दिखाई दे रहे थे. बुशरा बीबी ने कहा, जेल में इतनी गंदगी है कि इमरान खान को पूरी रात भर अपने बालों में से कीड़े निकालने पड़े.