पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अरशद नदीम की हो सकती है एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जुड़ने की खबर

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले खबर ये है कि अरशद नदीम पाकिस्तान टीम का हिस्सा बन सकते हैं. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में अरशद नदीम भी नजर आ सकते हैं. खबर है कि अरशद नदीम को पाकिस्तानी टीम से जुड़ने का न्योता भेजा जा चुका है. अगर उन्होंने ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो फिर क्रिकेट टीम में एंट्री पक्की है.
अरशद नदीम की पाक क्रिकेट टीम में भूमिका क्या होगी?
तो क्या अरशद नदीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले हैं? अरशद नदीम जैवलिन थ्रोअर बनने से पहले क्रिकेट ही खेला करते थे. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एंट्री होने पर उनकी भूमिका खिलाड़ी की नहीं होगी बल्कि वो टीम का जोश और आत्मबल बढ़ाने का काम करेंगे. वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाने का काम करेंगे, जो कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली असफलता के बाद खेलने जा रहे पहली सीरीज में टीम के खिलाड़ियों के लिए जरूरी है.
अरशद नदीम के सामने किसने रखा टीम से जुड़ने का प्रस्ताव?
अब सवाल है कि अरशद नदीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने का न्योता भेजा किसने? पाक टीम की तरफ से ये काम उनके कोच जेसन गिलेस्पी ने किया है. गिलेस्पी ने कहा कि हम अरशद नदीम को अपने ड्रेसिंग रूम में बुलाना चाहते हैं. ओलंपिक के दौरान सभी क्रिकेटरों ने उनका उत्साह बढ़ाया था. ऐसे में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे नदीम अगर पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा. अभी पूरे पाकिस्तान में भी बस उन्हीं की चर्चा है. यही वजह है कि हमने उन्हें टीम जॉइन करने का निमंत्रण भेजा है.
कोच और कप्तान दोनों अरशद नदीम के मुरीद
गिलेस्पी के मुताबिक अरशद नदीम यहां आकर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों के साथ मीटिंग कर सकते हैं, जिससे इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा. कोच गिलेस्पी के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने भी अरशद नदीम की तारीफ में कहा था कि उनकी सफलता हमें बेहतर करने की प्रेरणा देती है.
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट में 92.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस में उन्होंने अपने भाले से जो दूरी नापी वो एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *