पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इफ्तिखार अहमद के साथ हो रही नाइंसाफी? खुद के बारे में कही इतनी बड़ी बात
इफ्तिखार अहमद की पहचान ऑलराउंडर के तौर पर होती है. लेकिन, क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने इस ऑलराउंडर के साथ नाइंसाफी कर रहा है? आखिरी क्या हुआ जो टीम के ऑलराउंडर होते हुए भी इफ्तिखार अहमद ने कैमरे पर सबके सामने खुद को टैलेंडर बताया? इफ्तिखार अहमद का एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें सवाल-जवाब के दौरान वो खुद को पाकिस्तानी टीम का टैलेंडर बता रहे हैं.
इफ्तिखार अहमद ने खुद को क्यों बताया टैलेंडर?
इंटरव्यू में इफ्तिखार अहमद खुद के बारे में ये कहते दिख रहे हैं कि वो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं बल्कि एक टैलेंडर हैं. उन्होंने दूसरी टीमों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जो ऑलराउंडर होते हैं वो चौथे, 5वें या छठे नंबर पर खेलते हैं. लेकिन, पाकिस्तानी टीम के अंदर मैं 7वें या 8वें नंबर पर खेलता हूं, जो कि टैलेंडर की जगह होती है.
View this post on Instagram
A post shared by Khel Shel (@khelshel)
उन्होंने आगे कहा कि जब भी वो पाकिस्तान की तरफ से खेले, उनके साथ ऐसा ही होता है. वो 7वें या 8वें नंबर पर खेलते हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने चौथे नंबर पर खेलकर पर परफॉर्म किया है. साफ है कि इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान टीम के अंदर अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बुरी तरह से आहत और खफा है.
पाकिस्तान के लिए खेले कितने इंटरनेशनल मैच?
इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 4 टेस्ट, 28 वनडे और 66 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं. जबकि बल्ले से उन्होंने 1693 रन बनाए हैं. इफ्तिखार अहमद के नाम बस 1 इंटरनेशनल शतक है, जो उन्होंने वनडे में जड़ा है.
मिस्बाह को मानते हैं इफ्तिखार
इफ्तिखार अहमद बाग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं थे.उन्हें उस टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था. जिस इंटरव्यू में इफ्तिखार अहमद ने खुद को टैलेंडर बताया, उसी में वो मिस्बाह उल हक की तारीफ करते भी दिखे. उन्होंने कहा कि वो मिस्बाह भाई के साथ खेले भी हैं. वो उनकी क्रिकेट की समझ की दाद देते हैं. जब भी वो किसी चीज पर फंसते हैं. वो मिस्बाह उल हक की सलाह लेते हैं.