पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, 17 शतक लगाने वाला बल्लेबाज बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम चुनी है जिसकी अगुवाई बेन स्टोक्स करेंगे. बेन स्टोक्स चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे. जैक क्राउली की भी इंग्लिश टीम में वापसी हुई है. दूसरी ओर टॉम हार्टली और डैन लॉरेंस को टीम से बाहर कर दिया गया है. डैन लॉरेंस के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 शतक हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इंग्लैंड की टीम में 2 अनकैप्ड खिलाड़ी भी चुने गए हैं. जॉर्डन कॉक्स और ब्राइडन कार्स भी पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे.
इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जॉश हल, जैक लीच, ऑली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स.
पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अक्तूबर से खेला जाएगा हालांकि अबतक ये पुष्टि नहीं हुई है कि मैच कहां होंगे. वैसे सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान, दूसरा मैच कराची और तीसरा रावलपिंडी में कराया जाना है लेकिन ऐसी खबरें हैं कि सीरीज का एक टेस्ट मैच पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकता है क्योंकि अभी स्टेडियम का काम पूरा नहीं हुआ है.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *