पाकिस्तान: पुलिस ने सैकड़ों इमरान समर्थकों मारी गोली, PTI का बड़ा दावा
पाकिस्तान में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर विराम लग गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है. हालांकि इस दौरान काफी बवाल मचा रहा. जगह-जगह आगजनी और पथराव किया गया. हालात को देखते हुए सेना ने मोर्चा संभाला. इस बीच पीटीआई ने आरोप लगाया है कि सरकार की कार्रवाई के दौरान इस्लामाबाद में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गोली मारी गई है.
खान के सहयोगियों का कहना है कि इस्लामाबाद में रातभर सेना की कार्रवाई में पीटीआई समर्थकों को गोली मारी दी गई जिसमें वो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि पुलिस ने हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शहर के पुलिस प्रमुख ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लगभग 1,000 समर्थकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उनकी रिहाई की मांग को लेकर इस सप्ताह राजधानी में धावा बोल दिया था. इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख अली रिजवी ने इस बात से इनकार किया कि ऑपरेशन के दौरान गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया था.
प्रदर्शन स्थल से कई हथियार बरामद
रिजवी ने कहा कि मंगलवार के ऑपरेशन में 600 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे पिछले तीन दिनों में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 954 हो गई है. उन्होंने कहा कि विरोध स्थल जहां हजारों लोग एकत्र हुए थे वहां से राइफल और आंसू गैस बंदूकें सहित हथियार जब्त किए गए थे.
‘पुलिस ने सैंकड़ों लोगों को मारी गोली’
इमरान खान के सहयोगी और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर, जो विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. उन्होंने अधिकारियों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का उपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सैकड़ों लोगों को गोली लगी है. वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री और इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने सुरक्षा बलों द्वारा सैकड़ों लोगों को गोली मारने के आरोप पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
‘इमरान खान की पत्नी बुशरा पर किया हमला’
अली अमीन गंडापुर ने इस्लामाबाद से लगभग 130 किमी मानसेहरा शहर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और उन पर सीधे हमला किया गया. उन्होंने कहा कि बुशरा जो हजारों प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रही थीं हमले में वो सुरक्षित बच गईं. इस बीच पीटीआई के प्रवक्ता जुल्फिकार बुखारी ने कहा कि खान की रिहाई की मांग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है, लेकिन गंडापुर ने कहा कि विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक खान खुद इसे बंद नहीं कर देते.
फायरिंग में 9 लोगों की मौत
दरअसल इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई ने बुशरा बीबी की अगुवाई में प्रदर्शन किया था. इस दौरान इस्लामाबाद में जबरदस्त हिंसा हुई. दूर-दूर से इमरान समर्थक पैदल चलकर इस्लामाबाद पहुंचे, इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई लेकिन उसे तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते गए. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों पर पथराव हुआ जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है.