पाकिस्तान में एक और पत्रकार की हत्या, बीच बाजार बाइक सवार लोगों ने मारी गोली

पाकिस्तान में एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देश के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के नौशेरा शहर में कल रविवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. खैबर पख्तूनख्वा की स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रिंट मीडिया के पत्रकार हसन जैब की नौशेरा के अकबरपुरा गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बेखौफ अंदाज में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने भीड़ भरे बाजार में स्थानीय अखबार के लिए काम करने वाले पत्रकार हसन जैब की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हत्या का तत्काल संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से हत्याकांड पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपीः CM
साथ ही सीएम गंदापुर ने इस बात पर भी जोर दिया कि हत्या में शामिल लोग न्याय से बच नहीं पाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
इसी तरह मई में भी घटना हुई थी, जिसमें स्थानीय पत्रकार नसरुल्लाह गदानी, जो एक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था, ने कराची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. घोटकी जिले के मीरपुर माथेलो के पास अज्ञात हमलावरों की ओर से किए गए हमले में गदानी को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं. कई दिनों तक संघर्ष करने के बाद गदानी की 5 जून को मौत हो गई.
मई और जून में हुई हत्या
यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार गदानी अपने घर से मीरपुर माथेलो प्रेस क्लब जा रहे थे. इस बीच कार सवार हथियारबंद लोगों ने दीन शाह के पास जरवार रोड पर पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी, फिर हमला कर मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल गदानी को इलाज के लिए मीरपुर माथेलो डीएचक्यू अस्पताल ले जाया गया.
हालांकि बाद में उन्हें बड़ी सर्जरी के लिए रहीम यार खान के शेख जायद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रेफर किया गया. फिर उन्हें कराची के आगा खान अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, 40 साल के गदानी एक सिंधी अखबार ‘आवामी आवाज’ के लिए काम करते थे. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी खबरें प्रसारित करने वाले गदानी स्थानीय बाहुबलियों, राजनीतिक हस्तियों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अपनी साहसिक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते थे.
पिछले महीने 18 जून को भी एक वरिष्ठ पत्रकार खलील जिब्रान की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक वरिष्ठ पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *