पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर का दिनदहाड़े अपहरण, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पाकिस्तान में एक बार फिर किसी हिंदू के साथ जुल्म का मामला सामने आया है. पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है. देश की नई शहबाज सरकार भी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है. पाक के सिंध प्रांत के मीरपुरखास में दिनदहाड़े एक हिंदू डॉक्टर को अगवा कर लिया गया है.
खबर के मुताबिक, हथियार से लैस 6 लोग डॉ भूरोमल ठाकोर कोहली के घर आए और उसके भाई प्रकाश को पूछने लगे. प्रकाश के न मिलने पर 6 लोगों ने घर वालों के साथ मारपीट की और भूरामल को अगवा कर अपने साथ ले गए.
क्या है पूरा मामला?
सिंध के मीरपुरखास शहर के रहने वाले डॉ भूरोमल ठाकोर के परिवार पर मुसीबत तब टूट पड़ी जब क्षेत्र के SHO आसिफ अली खासकेलि ने फोन कर उनके भाई प्रकाश को तालुका पुलिस स्टेशन बुलाया. प्रकाश के पुलिस स्टेशन जाने के बाद करीब देश 3 बजे 6 लोग हथियारों के साथ उनके घर आए और प्रकाश को ढूंढने लगे. प्रकाश के न मिलने पर बदमाशों ने परिवार वालों के साथ मारपीट की और भूरोमल ठाकोर को अपने साथ ले गए.
परिवार के साथ की मारपीट
भूरोमल ठाकोर एक MBBS डॉक्टर हैं और अपने परिवार के साथ मीरपुरखास में रहते हैं. उनके अगवा होने के बाद परिवारों वालों का रो रो के बुरा हाल है. भूरोमल की बहन ने मीडिया को बताया, “सवेरे SHO आसिफ अली खासकेलि ने कॉल करके उसके भाई प्रकाश को तालुका पुलिस स्टेशन बुलाया था और दोपहर को 6 अफ़राद प्रकाश को ढूंढते हुए आए और उसकी गैर मौजूदगी में डॉ भूरामल को अगवा किया.”
कहने को तो पाकिस्तान में हिंदू दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन इस समुदाय के लोगों के हालत बेहद खराब है. हिंदू धर्म को मानने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं और गरीब परिवार से आते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की 24 करोड़ से ज्यादा की आबादी है, जिसमें धार्मिक अल्पसंख्यकों की तादाद सिर्फ 87 लाख है. इसमें भी हिंदुओं की कुल आबादी लगभग 53 लाख है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *