पाकिस्तान से भारत को मिली बड़ी चेतावनी, बांग्लादेश के कप्तान ने टीम इंडिया को दिखाई आंखें

बांग्लादेश की टीम के लिए पाकिस्तान का दौरा काफी ऐतिहासिक रहा. उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट में हराया और सीरीज भी जीती. खास बात ये रही कि उन्होंने ये सीरीज क्लीन स्वीप के साथ अपने नाम की. अब बांग्लादेश की टीम को भारत के दौरे पर आना है. दोनों टीमों के बीच भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ गया है. टीम के कप्तान नजमुल शांतो ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर पाकिस्तान से ही बड़ा बयान दे दिया है.
बांग्लादेशी कप्तान ने टीम इंडिया को दिखाई आंखें
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नजमुल शांतो ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के दौरे पर भी बात की और कहा, ‘अगली सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है. मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन के मामले में हमारे पास काफी अनुभव है और वे भारत में महत्वपूर्ण होंगे. मिराज ने जिस तरह से इन परिस्थितियों में गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए, वह बहुत प्रभावशाली है, और उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ भी ऐसा ही कर सकते हैं. हर किसी ने योगदान दिया है, खासकर वह जिन्हें मौके नहीं मिल रहे थे. वह 4 लोग जो प्लेइंग 11 में नहीं थे लेकिन मैदान में टीम की मदद करना बहुत प्रभावशाली था.’
पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ
बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है. सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था. ये पहला मौका था जब किसी टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 10 विकेट से हराया था. वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश ने 6 विकेट से अपने नाम किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 274 रन बना सकी थी. इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन सिमट गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 172 रन ही बनाए और फिर बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 185 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बांग्लादेश का भारत दौरा
भारत के दौरे पर बांग्लादेश की टीम 2 मैच की टेस्ट सीरीज और उसके बाद 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्तूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा. ये टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज भी होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *